दुनिया का ऐसा चमत्कारी मंदिर जिसके शिवलिंग में इस खतरनाक बीमारी को जड़ से मिटाने का अद्भुत चमत्कार !!

भारत में लोगो को भगवान पर बहुत ज्यादा विशवास है और हो भी क्यों न क्योंकि यह पर ऐसे ऐसे चमत्कार होते है 


जिनको देखकर विशवास करना मुश्किल हो जाता है यह के मंदिरो में कई चम्तकार देखने को मिलते है आज हम आपको ऐसे ही चमत्कारिक  मंदिर क्र बारे में बताते है जिसके चमत्कार से आपको भी अचम्भा होगा। 


शिव मंदिर में शिवलिंग  पर ज्यादातर बेल्ल पात्र या धतूरा या दूध चढ़ाते हुए तो सुना होगा लेकिन इस मंदिर में शिवलिंग पर झाड़ू चढ़ाई जाती है और इस खदु चढ़ने से हमारी कई बीमरियों से हमे मुक्ति मिलती है ये मंदिर है उत्तरपरदेश के मुरादाबाद जिले के  बीहाजोई गांव झा पर शिव जी का काफी पुराना मंदिर है जिसका नाम शिव पातालेश्वर है झा पर हर सोमवार को वह के लोग झाड़ू चढ़ाते है और यह पर झाड़ू चढाने से हमारे जो भी त्वचा संबंधी रोग होते है वो ठीक हो जाते है ऐसा यह पर सदियों से किया जा रहा है। 


इस मंदिर में ऐसा करने के पीछे एक दिलचस्प  कहानी है दरअसल इस गांव में एक व्यक्ति था जिसका नाम भिखारी दास था और वो बहुत ज्यादा पैसे वाला था लेकिन उस व्यापारी के शरीर पर काले  धब्बे थे जिससे उसको काफी असहनीय दर्द सहना पड़ता था और उसे इस रोग से कहि भी छुटकारा नहीं मिल रहा था। 


एक दिन इस दर्द से छुटकारा पाने के लिए वो एक वैद्य  के पास गया जब वो रास्ते में  जा रहा था तो उसे बी हूत जोर की प्यास लगी उसे वह पर एक आश्रम  दिखाई दिया झा पर वो अपनी प्यास भुझाने  के लिए गया जैसे हो वो व्यापारी उस आश्रम के अंदर गया वह पर एक साधु उस आराम की सफाई कर रहे थे और उस झाड़ू का स्पर्श उस व्यापारी को हो गया उस झाड़ू के छूने मात्र से उसके सारे कष्ट मिनटों में खत्म हो गए। 


जब उस व्यापारी ने इसका कारन उस साधु से पूछा तो उन्होंने भगवान शिव का चमत्कार बताया इसे और वः उनका बहुत बड़ा भक्त है उस व्यापारी ने खुश होकर उस साधु को खूब सारा धन देना चाहा लेकिन उस साधु ने धन लेने से मना कर दिया और कहा की वो इस जगह पर एक शिव मंदिर का निर्माण करवा दे और भिखारी दास ने ऐसा ही किया उसके बाद से यह पर इस मान्यता का प्रचार हो गया की उहा पर झाड़ू चढाने    से त्वचा संबंधी सभी रोगो से मुक्ति मिल जाती है। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2ULIzXv

0 comments: