कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए लोग अधिकतर समय मास्क पहनकर ही रहते हैं।

साथ ही जिन्हे सर्दी- जुखाम जैसी दिक्कत है उन्हें भी खासतौर पर मास्क पहनना जरूरी है जहां फेसमास्क पहला सेहत के लिए अच्छा है वहीं इससे हमारे फोन लॉक फोन को अनलॉक करने में दिक्कत आती है हमारे फोन में फेस आईडी के तौर पर हमारा बिना मास्क वाला चेहरा फिट रहता है यही वजह है कि मास्क लगे चेहरे को हमारा फोन नहीं पहचान पाता और फोन अनलॉक नहीं हो पाता।

सिक्योरिटी फर्म टेंस एंड सिक्योरिटी Xuanwu Lab ने बताया कि ऐपल के फेस आईडी को आईफोन पर आधे चेहरे पहचानने के लिए ट्रेंड किया जा सकता है इससे यूजर्स चेहरे पर मास्क पहने भी फोन को फेस आईडी की जरिया अनलॉक कर सकेंगे हालांकि एंड्राइड के लिए एप्पल के जितनी फास्ट एडवांस टेक्नोलॉजी नहीं दी गई है लेकिन सैमसंग डिवाइस में ऐसा मुमकिन है।

अपने आईफोन को ऐसे सेट करें कि वह आपके चेहरे को मास्क के साथ पहचान सकें इसके लिए ध्यान रहे कि आप के फोन पर पहले से ही बिना मास्क के फेस आईडी सेट हो इसके लिए सबसे पहले सेटिंग में जाएं इसमें फेस आईडी और पासकोड पर जाएं उसके बाद नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें जो इस तरह से है।

सबसे पहले सेटिंग में जाकर फेस आईडी ऑप्शन पर जाएं इसमें आपको Alternate Appearance में जाकर सेट करें अब मास्क लेकर आधा फोल्ड कर ले और नाक को बीच में करके मास्क को सामने रखें अब चेहरे को अलग-अलग पोजीशन में रोटेट करके चेहरा रजिस्टर करें आईफोन परFace Obstruct का मैसेज पॉपअप होगा इसके बाद धीरे-धीरे मास्क हटाये और चेहरा पूरी तरह घुमाये पूरे प्रोसेस के बाद फेस आईडी सेटअप का मैसेज मिल जाएगा अब आप मास्क पहनकर फोन को अनलॉक करने का ट्राई करें।

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2RULYkX
0 comments: