फोन की इस एडवांस टेक्नोलॉजी की मदद से आप मास्क पहने हुए भी कर सकते है आपके फोन को चेहरे से अनलॉक

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए लोग अधिकतर समय मास्क पहनकर ही रहते हैं। 

Reason why you not get your lost mobile phone because imei get ...

साथ ही  जिन्हे  सर्दी- जुखाम जैसी दिक्कत है उन्हें भी खासतौर पर   मास्क पहनना  जरूरी है जहां फेसमास्क पहला सेहत के लिए अच्छा है वहीं इससे हमारे फोन लॉक फोन को अनलॉक करने में दिक्कत आती है हमारे फोन में फेस आईडी के तौर पर हमारा बिना  मास्क वाला चेहरा फिट रहता है यही वजह है कि मास्क लगे चेहरे को हमारा फोन नहीं पहचान पाता और फोन अनलॉक नहीं हो पाता। 

i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2ima...

सिक्योरिटी फर्म टेंस एंड सिक्योरिटी Xuanwu Lab ने बताया कि ऐपल के फेस आईडी को आईफोन पर आधे चेहरे पहचानने के लिए ट्रेंड किया जा सकता है इससे यूजर्स चेहरे पर मास्क पहने भी फोन को फेस आईडी की जरिया अनलॉक कर सकेंगे हालांकि एंड्राइड के लिए एप्पल के जितनी  फास्ट एडवांस टेक्नोलॉजी  नहीं दी गई है लेकिन सैमसंग डिवाइस में ऐसा मुमकिन है। 

Memory Card से Delete Data आसानी से करे Recovery

अपने आईफोन को ऐसे सेट  करें कि वह आपके चेहरे को मास्क  के साथ पहचान सकें इसके लिए ध्यान रहे कि आप के फोन पर पहले से ही बिना  मास्क के फेस आईडी सेट हो इसके लिए सबसे पहले सेटिंग में जाएं इसमें फेस आईडी और  पासकोड  पर जाएं उसके बाद नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें जो इस तरह से है। 

Wanna know how to figure out your friend's iPhone pin? Let me tell ...

सबसे पहले सेटिंग में जाकर फेस आईडी ऑप्शन पर जाएं इसमें आपको  Alternate Appearance में जाकर सेट करें अब मास्क लेकर आधा फोल्ड कर ले और  नाक  को बीच में करके मास्क को  सामने रखें अब चेहरे को अलग-अलग पोजीशन में रोटेट करके चेहरा रजिस्टर करें आईफोन परFace Obstruct  का मैसेज पॉपअप होगा इसके बाद धीरे-धीरे   मास्क हटाये और चेहरा पूरी तरह  घुमाये पूरे प्रोसेस के बाद फेस आईडी सेटअप का  मैसेज मिल जाएगा अब आप मास्क पहनकर फोन को अनलॉक करने का ट्राई करें। 

If Your Cellphone Is Paid For, Demand Your Cell Company Unlock It ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2RULYkX

Related Posts:

0 comments: