big breaking :देश की सबसे बड़ी कम्पनी के ढाई लाख कर्मचारियों के लिए बड़ा खटका ,इस साल कम्पनी नहीं करेगी ये काम

  कोरोना वायरस की वजह से समय पूरी दुनिया की आर्थिक स्थिति खराब है। 

Starting career with Infosys: Pros & Cons -CatchUpdates.com

ऐसे में देश की बड़ी कंपनियां भी इससे अछूती नहीं रही है दे अब देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस ने इस साल प्रमोशन, नई हायरिंग और सैलरी हाईक  को रोक दिया है कोरोना वायरस की वजह से पैदा हुए संकट का असर अब इस दिग्गज आईटी कंपनी की रेवेन्यू मार्जिन पर भी देखने को मिला है। 

Infosys flirts with crisis again after whistle-blowers attack CEO

इंफोसिस के सीएफओ निरंजन रॉय ने कहा कि कंपनी ने कास्ट मैनेजमेंट का ध्यान में रखते हुए नहीं हाय रिंग प्रमोशन और सैलरी  हाईक को रोक दिया है हालांकि इंफोसिस के सीईओ सलिल पारेख का कहना है कि क्लाउड सर्विस के क्षेत्र में ज्यादा क्लाइंट्स रुचि दिखा रहे हैं कोरोना वायरस  की वजह से कंपनी के रेवेन्यू पर नेगेटिव असर देखने को मिला है। 

Indian IT firms concerned over new US visa norms - Asia Times

उन्होंने कहा है कि अभी तक कंपनी ने जो हायरिंग  को लेकर  फैसले लिए है उस   पर प्रतिबंध रहेगी  रॉय  ने आगे कहा कि मौजूदा वातावरण में रिटेल ट्रैवल एंड हॉस्पिटैलिटी ,एनर्जी और तेल जैसे सेक्टर्स को सबसे अधिक झटका लगा है उन्होंने कहा कि कार्ड्स और पेमेंट सेक्टर के लिए भी चुनौतीपूर्ण माहौल है। 

Business Model of Infosys – StudiousGuy

 इंफोसिस के सीओओ  प्रवीण राव ने कहा है कि  कोरोना वायरस की वजह से कंपनी कोई छंटनी नहीं  करेगी खासकर इस स्टेज पर कंपनी ने ऐसा कोई फैसला नहीं लिया है उन्होंने कहा कि  काम पर कर्मचारी चरणबद्ध तरीके से काम पर लौटेंगे पहले चरण में कुल 2,40000 कर्मचारियों में केवल 5 फ़ीसदी कर्मचारी काम पर लौटेंगे उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2021 में कंपनी 35000 नई नौकरियां देगी। 

Opinion | Infosys: The dream company for many generations

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2KmPLU8

Related Posts:

0 comments: