वीडियो :ट्रक में बंट रहा थाजरुरतमंदो केवल एक किलो आटा,लेकिन घर में आते को खोलते ही लग गयी गरीब लोगो को की लॉटरी ,

गुजरात में कोरोना लोक डाउन के बीच गरीब भिखारी हो या अन्य वंचित तबके के लिए सामाजिक संस्थाएं और संपन्न सेठ खाने-पीने की मदद कर रहे हैं। 

VIDEO: जरूरतमंदों को बांटा 1-1 किलो आटा ...

यहां  सूरत  में गोराट    स्थिति का काजवे रोड क्षेत्र में कुछ नेकदिल लोगो ने मदद का अनूठा  तरीका अपनाया है   उन्होंने जैसे गरीबों को भिखारियों को एक 1 किलो आटा देने की घोषणा की   जरूरतमंद  लोग उन पैकेट को   लेकर रवाना हो गए उसके बाद जैसे ही उन्होंने पैकेट खोले तो  उन्हें  के आटे के साथ ₹15000 निकले यह देख दंग रह गए और उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। 

पुष्पक टाइम्स हिंदी मासिक पत्रिका ...

इस तरह की   नेकदिली का एक वीडियो सामने आया है इसमें आप देख सकते हैं  की कैसे  आटे के साथ रुपए  निकले संवावदाता ने  बताया कि यह  वाकया रांदेर  क्षेत्र में देर रात का है जब एक ट्रक इलाके से गुजरा देने की घोषणा करते हुए जरूरतमंदों को बुलाया कुछ लोग आकर 1 किलो आटे का पैकेट ले गए लेकिन इसको खोलने पर  उसमें  आटे  के साथ  15 हजार रूपये निकले तो सब दंग  साथ रह गए  और ऐसी मदद करने वालों को दिल से दुआएं देने लगे। 

Coronavirus In Madhya Pradesh: Fraud In The Flour In Gwalior Given ...


कई लोगों का कहना है कि कोरोना के कारण हॉटस्पॉट घोषित   किए जा चुके  गोराट इलाके  में एक 3 दिन पहले एक ट्रक आया था उस ट्रक में बैठा एक व्यक्ति एक 1 किलो के आटे वाले पैकेट वितरित कर रहा था सिर्फ 1 किलो आटे के लिए   कई लोगों ने तो उठने की कोशिश ही नहीं की लेकिन सही मायनों में जरूरतमंद लोग आटे का पैकेट ले गए ट्रक कुछ कुछ दूरी पर रुकता रहा और तकरीबन 500 से ज्यादा आटे के पैकेट बांटे गए इन पैकेट को खोलने  पर  आटे  के साथ साथ ₹15000 नगद निकलने पर इसे लेने नहीं गए लोग खुद को कोसने लगे। 

https://hindi.news18.com/news/uttar-pradesh/lucknow-acid-victims ...

हालांकि यह ट्रक किसका था या किसने भेजा था यह किसी को पता नहीं लगा कुछ लोगों ने कहा कि मजीद पठान नामक व्यक्ति ने लोगों के लिए मदद के लिए अनूठा तरीका अपनाया है इस मामले की खास बात यह है कि  अमूमन  मदद करने वाला व्यक्ति अपनी प्रशिद्धि के लिए के लिए फोटो वीडियो बनाता है लेकिन ऐसी मदद देने वाले व्यक्ति ने जानबूझकर किसी को अपना नाम तक नहीं बताया उसने 500 से भी ज्यादा लोगों को 15000 रूपये बांट दिए उसकी इस दिलेरी की चर्चा पूरी राज्य में होने लगी है सोशल मीडिया पर भी इसको लेकर वीडियो चल रहा है लोग उसकी  दाद दे रहे हैं। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2RWHSJa

0 comments: