अभी-अभी Live:राजस्थान में 3 मई के बाद क्या होगा लॉकडाउन का हटेगा या रहेगा , यहां जाने क्या कहा सीएम ने

कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते पैदा हुए संकट को लेकर 3 मई तक पूरे देश में।लॉक डाउन है। 

CM Ashok Gehlot Says Thought on Modified Lockdown in Rajasthan

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने  लॉकडाउन  की अवधि को बढ़ाने के संकेत दिए हैं सीएम गहलोत राज्य और जिले की स्थानीय परिस्थितियों के हिसाब से  लॉक डाउन को बढ़ाने या छूट देने के पक्ष में है रविवार को एक नेशनल टीवी चैनल से बातचीत करते हुए गहलोत ने  लॉक डाउन बढ़ाने के पक्ष में राय जाहिर की 3 मई के बाद  लॉक डाउन हटाने के सवाल पर सीएम ने कहा कि ऐसा लगता नहीं है कि  लॉक डाउन हटेगा लॉक डाउन के आगे बढ़ने पर लोग मानसिक रूप से तैयार है अब तक लोगों ने साथ दिया है और आगे भी देंगे। 

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण ...

गहलोत ने कहा कि  लॉकडाउन  एक साथ हटने का तो सवाल ही पैदा नहीं होता गहलोत ने पीएम के सुझाव पर कहा कि लॉक डाउन   लगाना  आसान है लेकिन हटाते वक्त हमें चारों तरफ से सोच विचार करना होगा लोगों का व्यवहार ,सोशल डिस्टेंसिंग का अनुशासन हॉटस्पॉट के हालात और मरीजों की संख्या सहित सभी सेक्टर और सुविधाएं देखकर फैसला करेंगे सीएम ने कहा कि एक साथ लॉकडाउन खोलना देश और राज्य दोनों ही जगह संभव नहीं है   पीएम भी ऐसा करेंगे। 

कोरोना: मस्कट से लौटे एक शख्स ने ...

पीएम पूरा फीडबैक ले रहे हैं गहलोत ने कहा कि मेरा मानना है कि एक साथ  लॉक डाउन नहीं हटाना चाहिए यह राज्यों पर निर्भर करेगा राज्य और केंद्र मिलकर ही योजना बनाएं कोरोना से जीतना केंद्र और राज्य का  ध्येय  है यह से एक साथ हटाना भी नहीं चाहिए उन्होंने  कहा कि पीएम से  आग्रह करेंगे की आगे  का फैसला राज्यों पर छोड़ दें सीएम ने कहा कि सोमवार को पीएम के  वीसी  है खुल कर बात करेंगे। 

Rajasthan Coronavirus Live Updates 139 New Cases Of Corona ...

लोगों ने एक माह घर पर रहकर कड़ी तपस्या की है उस पर पानी नहीं  फिरना  चाहिए आप सब केंद्र की गाइडलाइन के हिसाब से चल रहा है दुकान उद्योग खुले यह भी जरूरी है बिना इकोनामी जिंदा कैसे रहेंगे पीएम से आग्रह करेंगे कि  लॉक डाउन का फैसला राज्यों पर छोड़ दें हर अलग राज्य की परिस्थिति अलग है राज्य में भी जिलों में अलग-अलग स्थिति है वह कहीं पर कोरोना के मामले कम है कहीं पर ज्यादा है और कहीं पर बिल्कुल भी नहीं है    जिलेवार  अलग-अलग स्थिति है  लॉक डॉन पर उसी आधार पर फैसला होने चाहिए बैलेंस करके चलेंगे तो कोई दिक्कत नहीं है। 

LIVE Coronavirus India, COVID - 19 News Update: Phone numbers and ...
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3aD72D7

0 comments: