भारत में 100 वे दिन ये है कोरोना का हल ,यहां जाने अन्य देशो की तुलना में भारत की स्थति कहाँ है

 भारत में कोरोना वायरस महामारी का 8 मई को सोवां दिन है। 

coronavirus in india: bharat me coronavirus ke mamle, भारत ...

 30 मई को  केरल के तृश्शूर में  चीन के  वुहान  के एक मेडिकल छात्र लौटा और उसने बुखार और गले में सूजन की शिकायत की इस छात्र को SARS-Cov2    के लिए टेस्ट पॉजिटिव आया यह भारत का पहला केस था  तब से  कोरोना  ने देश में जिंदगी को काफी बदल दिया है चिंता की यह बात है कि अ  अभी देश को  इस महामारी का शिखर देखना बाकी है यह पहला केस रिपोर्ट होने के बाद 30 दिन अपेक्षाकृत शांत रहें इसके बाद केस की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई पहले 50 दिन में भारत की 200 से कम पॉजीटिव केस थे। 

कोरोना: बढ़ेगी टेस्टिंग की रफ्तार, 4 ...

अप्रैल में के शुरू में केसों  रफ्तार पकड़ी और मई में भारत में हर दिन 2000 से ज्यादा केस रिपोर्ट हो रहे हैं भारत में महामारी के पहले 100 दिन या अमेरिका या ब्रिटेन की तुलना की केस संख्या में  काफी धीमी बढ़ोतरी देखी गई है अमेरिका ने 21 जनवरी को  केश रिपोर्ट  किया फरवरी के आखिर तक अमेरिका 68 केस थे    मार्च के आखिर आते -आते केसो की संख्या 200000 तक पहुंच गई। 

in last 14 days more corona patient has been discharged but this ...

अमेरिका में महामारी के सोवे दिन तक पॉजीटिव केस 1000000 के पार जा चुके थे जहां तक ब्रिटेन का सवाल है तो वहां पहला केस भारत के 1 दिन बाद यानी 31 जनवरी को रिपोर्ट हुआ फरवरी के आखिर तक ब्रिटेन में 23 केस  थे  मार्च खत्म होने के संख्या के साथ 25000 हो गई और 7 मई तक ब्रिटेन में 200000 से अधिक केस रिपोर्ट किए थे मई शुरू होने के साथ ही भारत में कोरोना वायरस विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है। 

Tablighi Jamaat Incident Has Increased The Doubling Rate Of ...

 अब अमेरिका या ब्रिटेन की तुलना में भारत में    केस  ज्यादा  रफ्तार के साथ बढ़ रहे हैं अमेरिका और ब्रिटेन की संख्या कहीं ज्यादा है लेकिन भारत में वक्र के समतल  होने के लिए केस बढ़ने की रफ्तार कहीं ज्यादा धीमी करनी होगी ऐसी स्थिति  अहम् फेक्टर टेस्टिंग  होगा यहीतय करेगा की आगे स्थति  किसी बनती है कौन से राज्य पर्याप्त टेस्टिंग कर रहे हैं उससे भी अहम ये है कि क्या वो ‘सही’ लोगों का टेस्ट कर रहे हैं, इसका जवाब अज्ञात है महाराष्ट्र और गुजरात से अधिक प्रभावित राज्यों को अधिक लोगों की टेस्टिंग करनी चाहिए वही ऊंचे टेस्ट पॉजिटिविटी रेट वाले तेलंगना जैसे राज्य को अधिकतम टेस्टिंग  की जरूरत है उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश जैसेबड़े आबादी  वाले राज्यों में बहुत कम लोगों की टेस्टिंग हो रही है। 

Coronavirus LIVE: 52 new corona cases in India in last 24 hours ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2WEekS9

0 comments: