राजस्थान में 7 दिन पहले तक रोजाना नए रोगी मिलने का औसत सौ से डेढ़ सौ के बीच था जो अचानक बढ़कर 300 से भी ऊपर हो गया है।
एक ही सप्ताह में औसत में करीब डेढ़ सौ प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हो चुकी है कारण है प्रवासी सोमवार को तो एक दिन में नए मरीज की संख्या 305 तक पहुंच गई मंगलवार को भी आंकड़ा 338 तक चला गया यह पिछले सप्ताह से करीब 2 गुना है इस लिहाज से करीब डेढ़ सौ परसेंट की बढ़ोतरी देश के सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र ,तमिलनाडु और दिल्ली के बाद राजस्थान में सर्वाधिक है।
मात्र 7 दिन में प्रदेश में 1719 रोगी बढ़ गए जो 42 परसेंट वृद्धि है 888 प्रवासी राजस्थानी है यदि प्रवासी नहीं आते तो नहीं खेलता तो अभी राजस्थान में कुल 5845 की जगह 4957 ही होता तो जैसा कि पूर्व अनुमान था उसी हिसाब से 11 जिलों में सर्वाधिक उनके अचानक कोरोना का ग्राफ ऊपर बढ़ गया और संख्या दोगुनी हो गई अब तक जयपुर और कोटा में 1 प्रवासी नहीं पहुंचा।
पिछले 15 दिन में बाकी के 30 जिलों में प्रवासी पहुंच चुके हैं हालांकि छह जिलों में एक-एक प्रवासी पहुंचे हैं यह जिले हैं सवाई माधोपुर, टोंक ,करौली ,हनुमानगढ़ ,चित्तौड़ और बीकानेर परदेस में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है लगातार आठवें दिन मंगलवार को रिकॉर्ड बना और 338 नए रोगी मिले।
इसके अलावा पांच रोगियों की मौत भी हुई इनमें से 2 ने जयपुर और 1-1 ने नागौर कोटा और सीकर में दम तोड़ा जयपुर में 17 रोगी सामने आए मंगलवार को सबसे ज्यादा मरीज पाली ,डूंगरपुर ,बीकानेर, सिरोही में मिले डूंगरपुर में 87 , पाली में 77 ,जोधपुर में 39 , नागौर में 22 ,बाड़मेर में सिरोही में 17- 17 ,उदयपुर में 16 ,बीकानेर में 12 ,सीकर में सात ,कोटा व टोंक में 55 अजमेर में चूरू अजमेर में चूरू में 3-3 ,झुंझुनू प्रतापगढ़ जिला भीलवाड़ा में दो ,अलवर ,चित्तौड़गढ़ ,दोसा ,झालावाड़ में धौलपुर में एक -एक रोगी सामने आए।
मंगलवार को जिलों में नए रोगी मिले प्रदेश में अब तक कुल 5845 होगी हो गई जबकि 143 की मौतें हो चुकी है जयपुर में कुल मरी 1640 है जबकि 70 लोग दम तोड़ चुके हैं ,डूंगरपुर में मंगलवार को पिता उसकी 5 माह की बेटी और 5 वर्ष का बेटा रोगी मिले यह व्यक्ति मुंबई के वर्सोवा में एक रेस्टोरेंट में पाव भाजी बना था और 16 मई को बस से यहां आया था बीकानेर में पहली बार एक ही दिन में 12 पॉजिटिव सामने आए इनमें से एक ही परिवार और संपर्क वाले हैं।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3dY9O7W
0 comments: