शोध में हुआ दावा ,कोरोना के मरीज ठीक होने के बाद दोबारा संक्रमित मरीजों से नहीं होगा किसी को संक्रमण

कोरोना वायरस के इलाज के लिए चल रही शोध में तेजी से प्रगति हो रही है इसका प्रसार भी रुक नहीं रहा है कई देशों में मरीज फिर से संक्रमित होने लगे हैं इनमें दक्षिण कोरिया भी शामिल है। 

Report of boyfriend negative who returned after meeting Corona ...

एक शोध से पता चला है कि इस दौर में वायरस से  संक्रमित मरीजों के संक्रमण का प्रसार नहीं हो रहा है शोधकर्ताओं को इस बात के प्रमाण मिले हैं कि जिन मरीजों को कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद  फिर से  पॉजिटिव पाया गया था वे संक्रमण का प्रसार करने में सक्षम नहीं है हो सकता है कि उनके शरीर में ऐसी एंटीबॉडी बन गई हो जो उन्हें फिर से बीमार करने से रोक रही हो। 

चीन के डॉक्टर ने किया एक इंजेक्शन से ...

कोरिया के सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन के शोध में यह पाया गया है इस शोध में 285  covid 19  ने मरीजों का अध्ययन किया गया था यह मरीज पहले कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद ठीक हो गए थे और फिर उनका टेस्ट नेगेटिव आया था लेकिन बाद में टेस्ट में फिर पॉजिटिव पाए गए थे अध्ययन में पाया गया कि दोबारा संक्रमित होने के बाद संक्रमण का प्रसार नहीं हो रहा है उनसे लिए नमूना में वायरस की संख्या बढ़ती नहीं दिखी। 

13 bank staff screened after visit by corona positive customer ...

इससे जाहिर हुआ कि इन मरीजों में वायरस नहीं  फैल  रहा है अध्ययन में पाया गया कि जिन क्षेत्रों को खोलने की तैयारी चल रही है उनके लिए काफी अच्छा संकेत है क्योंकि ज्यादा से ज्यादा मरीज कोरोना से ठीक हो रहे हैं सोमवार को जारी हुई रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण कोरिया में इनकी संख्या लगभग 4800000 है शोध में साफ तौर पर यह पाया गया है कि  covid  ने मरीज ठीक हो चुके हैं उनके वायरस के प्रसार का कोई जोखिम नहीं है ऐसा तब भी है जब सोशल डिस्टेंसिंग की पाबंदी हटा ली जाए नतीजों से साफ है कि एक बार  कोरोना से  स्वस्थ हो जाए तो उसे खतरा नहीं होगा। 

Corona positive : 15 positives in Rewa

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2Tq2A4O

0 comments: