Aaj Ki Taja Khabar Live:कोरोना इलाज में मरीजों के डिस्चार्ज नियमो में हुए बदलाव ,अब मरीज को इतने दिन बिताने होंगे आइसोलेशन में

कोरोना वायरस के संक्रमण से उबरने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिलने की नीति में बदलाव हुआ है। 

कोरोना अपडेट: देश में मरीजों की ...

 शनिवार सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने इसे लेकर नई नीति जारी की है  नए  बदलाव के अनुसार अब  हल्के  मामले में डिस्चार्ज से पहले परीक्षण की जरूरत को खत्म कर दिया गया है यदि मरीज में किसी तरह के लक्षण दिखाई देते हैं और हालात सामान्य लगते हैं तो उसे अस्पताल से 10 दिन में भी छुट्टी दी जा सकती है। 

What Are The Conditions To Discharge A Covid 19 Positive Patitent ...

छुट्टी मिलने के बाद उसे 14 दिन के बजाय 7 दिन  दिन होम आइसोलेशन  में रहना होगा टेली कांफ्रेंस के जरिए 14 वे  दिन मरीज को फॉलोअप  किया जाएगा ऐसे मरीज  जिनमे  कोरोना वायरस की कोई लक्षण या बहुत कम लक्षण दिखाई देते हैं उन्हें कोविड  केयर फैसिलिटी में रखा जाएगा यहां लगातार उन्हें तापमान और पल्स ऑक्सीमीट्री मॉनिटरिंग से गुजरना होगा। 

दुनियाभर में कोरोना से 22 लाख से ...

यदि उन्हें 3 दिन तक बुखार नहीं आता है तो मरीज को 10 दिन में अस्पताल की छुट्टी जा सकती है इससे पहले परीक्षण की जरूरत नहीं होगी अस्पताल से छुट्टी देते समय ऐसे मरीज को 7 दिन के लिए होम आइसोलेशन में रहने के लिए कहा जाएगा छुट्टी से पहले यदि मरीज का ऑक्सीजन सैचुरेशन 95 परसेंट   से नीचे जाता है तो उसे  डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर लाया जाएगा

Coronavirus Live Updates Today: कोरोना वायरस लाइव ...

 गंभीर लक्षण   ले मरीजों को डेडीकेटेड  कोविड हेल्थ सेंटर में ऑक्सीजन बेड पर रखा जाएगा उन्हें तापमान और ऑक्सीजन सैचुरेशन चेक्स प्रक्रिया से गुजरना होगा यदि 3 दिन में मरीज का बुखार उतर जाता है तो अगले 4 दिनों तक उसका सैचुरेशन लेवल देखा जाएगा इसके 95% से ज्यादा रहने पर उसे 10 दिन बाद छुट्टी दी जा सकती है हालांकि सांस लेने में तकलीफ बुखार और ऑक्सीजन की जरूरत नहीं पड़नी चाहिए ऐसे मरीजों को छुट्टी से पहले परीक्षण किया जाएगा। 

Corona Virus: चंडीगढ़ में पहला पॉजिटिव केस ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2A7psiM

0 comments: