Aaj Ki Taja Khabar Live:WHO चीफ ने दी दुनिया को अच्छी खबर ,इतने दिनों में बन सकती है कोरोना वेक्सीन ,दुनिया की इतनी टीम सफलता के एकदम नजदीक

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के डायरेक्टर जनरल टेडरोज  एडनॉम ने सोमवार को संयुक्त राष्ट्र के इकोनामिक एंड सोशल काउंसलिंग को जानकारी दी है कि कोरोना संक्रमण की वैक्सीन बनाने के लिए काफी तेजी से काम चल रहा है और यह अनुमानित वक्त से पहले तैयार कर ली जाएगी। 

WHO Chief Calls on G-20 Nations to Address Shortages | Voice of ...

टेडरोज ने बताया कि कुल सात से आठ टीमें है जो इस वैक्सीन को बनाने के काफी करीब है और जल्दी दुनिया को एक बेहतरीन खबर मिल सकती है उसके मुताबिक कई देशों ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया है और करीब  100  अलग-अलग टीमें वैक्सीन का ट्रायल कर रही है इनमें से आठ ऐसी है जो इसके बेहद करीब भी है। 

Europe has become the epicenter of coronavirus pandemic, WHO chief ...

2 महीने पहले हमने अनुमान लगाया था कि इससे बनने में 12 से 18 महीने का वक्त लग सकता है लेकिन काम में तेजी आई है और यह समय से पहले विकसित कर ली जाएगी हालांकि उसने देशों से अपील की है उन्हें रिसर्च और अनुसंधान के लिए करीब 8 बिलियन डॉलर जुटाया गया है वैक्सीन बनने के बाद बड़ी मात्रा में उसके प्रोडक्शन की भी जरूरत पड़ेगी इसलिए यह रकम कम है। 

इजराइल ने किया कोरोना वायरस की ...

 टेडरोस ने  बताया कि पिछले दिनों उन्होंने 40 देशों से इस बारे में अपील भी की थी डब्ल्यूएचओ चीफ ने कहा कि 8 बिलियन डॉलर हमारे लिए काफी कम है हमें कुछ और मदद की जरूरत है अगर यह मदद नहीं मिलती है तो वैक्सीन बनाने में लगातार देरी होती रहेगी WHO चाहती है कि वैक्सीन चंद लोगों की गिरफ्त में ना आए बल्कि हरेक देश और शख्स तक इसकी पहुंच हो। 

Usa Tested First Corona Virus Vaccine On A Woman - कोरोना ...

 टेडरोस ने  वैक्सीन के बारे में जानकारी दी कि हम फिलहाल उन कैंडिडेट पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं जो नतीजे के करीब है और तेजी से काम करने में सक्षम है हालांकि टेडरोज ने इन टॉप कैंडिडेट के नाम जाहिर करने से इनकार कर दिया है  टेडरोस ने बताया कि पिछले जनवरी से ही हम दुनिया के भर के हजारों रिसर्च के बारे में काम कर रहे हैं। 

World's first malaria vaccine launched in Africa hindi

ज्यादातर वेक्सीन  जानवरों  पर का इस्तेमाल करना भी शुरू कर चुके हैं जबकि कुछ हुय्मन ट्रायल भी शुरू हो चुके हैं करीब 400 वैज्ञानिकों का एक दल के कामकाज पर नजर रख रहा है टेडरोस ने कहा की कोरोना काफी खतरनाक है और  बिना वैक्सीन के हमइस लड़ाई  काफी कमजोर स्थिति में बने रहेंगे उन्होंने कहा कि यह संक्रमण सभी देशों को सिखा कर गया है यह मजबूत हेल्थ केयर  सिस्टम की हर देश को कितनी जरूरत है। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2SW212p

0 comments: