वुहान के बाद चीन के इस शहर में वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है।
यहां सामुदायिक संक्रमण की भी बात सामने आ चुकी है चीन के शुलान शहर में कोरोना वायरस का नया क्लस्टर मिला है यहां 17 लोगों के कारण संक्रमित पाए जाने के बाद सरकार ने लॉक डाउन घोषित कर दिया है शहर को हाई रिस्क जोन घोषित कर दिया है।
संक्रमण फैलने की स्रोत की जांच की जा रही है इसके अलावा पांच अन्य लोकल ट्रांसमिशन के केस भी मिले हैं रूस की सीमा के करीब जीलिन प्रांत में सुलान शहर है यहां संक्रमण के सभी मामले शहर की एक लॉन्ड्री से जुड़े हैं इसे एक 45 वर्षीय महिला चलाती है सभी संक्रमितों से कपड़े धोए जाते थे उसके पति तीन बहनों सहित परिवार के सदस्य भी संक्रमित हो चुके हैं।
हालांकि महिला की कोईट्रेवल हिस्ट्री नहीं मिली है लेकिन इस बात की जाँच की जा रही है कि रूस या फिर नॉर्थ कोरिया से आया कोई व्यक्ति इस महिला से तो नहीं मिला था इससे आने की आशंका सबसे अधिक है सरकारी आंकड़े के मुताबिक करीब 308 हाल ही में यहां से चीन लौटे हैं इनमे 8 लोग शामिल है।
जबकि 300 लोगों को शुलान में ही क्वॉरेंटाइन किया हुआ है चीन ने एक हफ्ते पहले ही देश को कोरोना को लेकर लो रिस्क जोन घोषित किया था सुलान में सभी सार्वजनिक स्थलों को बंद कर दिया है लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है कहीं भी आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है शहर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट के सभी साधन भर्ती बंद कर दिए गए हैं इसकी स्कूल बंद रहने तक ऑनलाइन कक्षाएं चलने के निर्देश हैं।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2WIM94A
0 comments: