चीनी एप टिकटॉक समय-समय पर चर्चा में रहता है हाल ही में एसिड जैसे कंटेंट को लेकर इस ऐप को एक बार फिर से बैन करने की मांग की गई है।
इसी बीच टिकटॉक जैसा ही एक भारतीय ऐप मित्रों आ चुका है काफी समय में मित्रों एप की पॉपुलेरिटी बढ़ी और फिलहाल प्ले स्टोर के मुताबिक भारत के पॉपुलर एप्स में से एक हो चूका है आपको बता दे की एक महीने पहले ही लॉन्च किया गया था।
महीने भर पहले लांच मित्रों एप को अभी तक 50 लाख बार डाउनलोड किया जा चुका है शुरुआती दौर में अगर इसके डाउनलोड को देखें तो अभी के लिए यह चीनी एप टिक टॉक को टक्कर देता नजर आ रहा है मित्रों एप ऐसे समय में आया है जब लोग विरोध में टिक टॉक ऐप की रेटिंग लगातार कम कर रहे हैं।
हालत यह है कि एप की रेटिंग डेढ़ तक पहुंच गई है इसके पीछे 2 कारण है पहली वजह युट्यूबर कैरी मीनाटी द्वारा टिक टॉक को लेकर बनाया गया रोस्ट वीडियो आपको बता दे की केरी मिनटी एक भारतीय यूटूबर ने एक Tik Tok यूजर को अपने यूट्यूब वीडियो में बुरा भला कहा था, इसके बाद यू्ट्यूब ने कैरी के वीडियो को डिलीट कर दिया।
चूँकि केरी मिनाटी के यूट्यूब सब्सक्राइबर और फैंस करोड़ों में हैं, इसलिए उनके फैंस ने Tik Tok की रेटिंग कम करनी शुरू कर दीइतना ही नहीं टिक टॉक के पुराने और ऐसे एसिड अटैक से जुड़े ऐसे कॉन्टेंट वायरल किया गया और बात महिला आयोग तक पहुंच गई।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2M40FPg
0 comments: