अम्फान ने मचा दी बंगाल में मचा दिया कहर ,इतने मकानों को कर दिया क्षतिग्रस्त

बंगाल की खाड़ी में उठा  तूफान बुधवार को करीब 2:30 बजे बंगाल में  दिखा और बांग्लादेश के  दीघा के बीच कहर बरपाता हुआ तट से टकरा गया। 

बांग्लादेश की तरफ बढ़ रहा चक्रवाती ...

इस दौरान हवा की गति 190 किलोमीटर प्रति घंटे तक थी बंगाल में तूफान ने भारी तबाही मचाई चक्रवात की चपेट में आने से 12 लोगों की मौत हो गई कई लोगों के घायल होने की सूचना है  हजारों पेड़ उखड़ गए तेज हवा और भारी बारिश के कारण भारी नुकसान हुआ है कच्चे मकानों के साथ-साथ कोलकाता समेत कई इलाकों में कई पुरानी पक्की इमारते भी धराशाई हो गई। 

जब तूफान से बर्बाद हुआ था ओडिशा, 50 ...

रिपोर्टों के मुताबिक उत्तरी 24 परगना जिले में करीब 5200 घर को क्षति पहुंची है  राज्य  संवाददाता के मुताबिक बिजली के खंभे ,लैंप पोस्ट, टेलीफोन, टावर ,ट्रैफिक सिग्नल धराशाई होने के साथ-साथ नदियों के तटबंध   तक टूट गए इंसान को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि इस महा विनाशकारी तूफान से दक्षिण बंगाल में भारी तबाही हुई है। 

बंगाल की खाड़ी में 20 साल का सबसे भीषण ...

सागर दीप से तूफान के टकराकर दाखिल होने के बाद 135 से 140 किलोमीटर की रफ्तार में हवा चल रही थी जिससे  मची तबाही कल्पना से परे है मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सचिवालय मैं  अम्फान को लेकर बने कंट्रोल रूम में मौजूद थी। 

चक्रवर्ती तूफान अम्फान का उत्तर ...

चक्रवर्ती की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सचिवालय के कई गेट व खिड़कियों की  शीशे  टूट गए हैं ममता ने कहा कि बंगाल में रात 9:00 बजे तक खबरें आई उनके अनुसार पेड़ गिरने से कोलकाता ,हावड़ा, हुगली ,उत्तर व दक्षिण 24 परगना जिले में 12 लोगों की मौत हुई अधिकांश मौतें पेड़ों की चपेट में आने से हुई। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2LMSKpA

0 comments: