सब्जियों से कोरोना कैसे घर में आ सकता है ,एक्सपर्ट्स ने बताया बचने का तरीका

कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है इन मामलों में कई मामले शहर की सब्जी मंडियों में सब्जी वालों से जुड़े हुए हैं। 


सब्जियों में कोरोना वायरस का खतरा ...

ऐसे में लोगों को चिंता सताने लगी कि है कि कई सब्जियों के माध्यम से कोरोनावायरस घर में तो नहीं घुस रहा है इसे लेकर लोग कई तरह की सावधानियां भी बढ़ रही हैं वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि से डरने की नहीं सावधानी बरतने की जरूरत है जानकारी के अनुसार डबुआ कॉलोनी और सेक्टर 16 की सब्जी मंडी से जुड़े लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद प्रशासन ने दोनों सब्जी मंडियों को बंद कर दिया है। 

Fresh Vegetables - Wholesale Price & Mandi Rate for Fresh Vegetables

अब तक कई लोग  कोरोना  संक्रमित हो चुके हैं इनमें से जुड़े लोगों के परिजन भी शामिल हैं सब्जी के माध्यम से घर में घुसने वाला  कोरोना  है अस्पताल की आहार विशेषज्ञ निदा खान ने बताया कि बाजार में  सब्जी खरीदने को लेकर लोगों की चिंताएं बढ़ गई है उन्हें चिंता सताने लगी कि आखिर सब्जियों को खरीदे कैसे उन्होंने बताया कि सब्जियों को संक्रमण से बचाने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि कोरोना वायरस  से  बचे रह सकें। 


Fresh Vegetables at Rs 70/kilogram | Fresh Vegetables | ID ...

निदा खान ने बताया कि कोरोनावायरस से घबराने की नहीं सावधानियां बरतने की जरूरत है सब्जियों से वायरस नहीं आता भीड़ में मौजूद संक्रमित व्यक्ति से ही कोरोना वायरस का संक्रमण आपके घर में आता है निदा बताती है कि सब्जियां को लाते समय थोड़ी सी सावधानी बरतें बाजार जाते समय हाथों को सैनिटाइज  करके और दस्ताने  पहन कर जाएं सब्जियों को कपड़े के थैले में लाए थे  थैले को  हाथ न लगाएं सब्जी वाले से सीधा थैले  सब्जी को बाहर निकालकर उसे अच्छी तरह से धोकर थोड़ी देर गर्म पानी में नमक डालकर धोले। 

C N D Vegetables & Suppliers, Dwarka - Vegetable Suppliers in ...

 संतुलित आहार की जरूरत है वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए आपको संतुलित आहार की जरूरत है निदा खान ने बताया कि फल और सब्जियों को धोने के खास तरीके हैं सब्जियों और फलों को पहले नमक डालकर गर्म पानी से धोए  तथा नमक के स्थान पर बेकिंग सोडे का भी इस्तेमाल किया जा सकता है छिलका सहित खाने वाले फलों को 1 घंटे तक पानी मैं भिगोए मैडम ने बोल दिए अगर सब्जियां अच्छी है तो उन्हें कुछ देर धूप में भी रख सकते हैं सब्जी को 1 दिन बाद बनाने का प्रयास करें सब्जी दो होने से पहले और सब्जी को तोड़ने के बाद हाथों को साबुन से धोएं। 

Prakash Vegetable, Nashik - Home | Facebook

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2z8DlNN

0 comments: