पुरे देश में इन जगहों पर हो गयी आज से हवाई यात्रा शुरू ,शुरू करने से पहले रखने होगा एयरपोर्ट अथॉरिटी की इन बातो का खास ख्याल

देशभर में जारी कोरोना संकट और लॉक डाउन के बीच 25 मई से घरेलू उड़ानों की शुरुआत की गई। 

25 मई से शुरू हो रही हैं घरेलू उड़ानें ...

इसके तहत दिल्ली से तमाम शहरों के लिए करीब 190 उड़ानें  उड़न भरेगी हालांकि पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश में उड़ान सेवा शुरू नहीं हुई है उधर महाराष्ट्र के लिए सिमित उड़ाने बढ़ेगी   उड़ाने  शुरू होने से पहले एयरपोर्ट अथॉरिटी और स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर जारी किया है जिसमें इस यात्रियों के सुरक्षित यात्रा को लेकर गाइडलाइन तय की गई है हम आपको बताते की यात्रा से पहले किन बातों का ध्यान रखना होगा। 

विमान कम्पनी का नया नियम, अब इस ...

प्लेन टिकट पर यात्रा के दौरान क्या करें क्या ना करें यह अंकित करना होगा ,सभी यात्रियों के फोन में आरोग्य सेतु एप हो, विमान में चढ़ने से पहले स्क्रीनिंग की जाएगी बिना लक्षण वाले लोगों को यात्रा की अनुमति दी जाए बोर्डिंग और एयरपोर्ट पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना होगा ,विमान में सैनिटाइजेशन और डिसइन्फेक्शन की व्यवस्था होनी चाहिए ,एयरपोर्ट यात्रा के वक्त ग्लफ्स मास्क  पहनना जरूरी है ,उतरते वक्त वक्त  स्क्रीनिंग की जाएगी किसी भी  तरह का लक्षण पाए जाने पर उन्हें नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में  भेजना होगा कोई लक्षण नहीं दिखते तो उन्हें का होम क्वॉरेंटाइन होना होगा। 

फ्लाइट लेट है या कैंसिल- क्या हैं ...

एयरपोर्ट अथॉरिटी सरकार और स्थानीय प्रशासन ने कहा की    यात्री अपनी प्राइवेट गाड़ी का इस्तेमाल कर सकते हैं इसके साथ ही प्राइवेट टैक्सी का भी प्रयोग कर सकते हैं ,यात्रियों को विमान डिपार्चर के 2 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचने को कहा गया है ,टर्मिनल में वही लोग घुस सकते हैं जिनकी फ्लाइट अगले 4 घंटों में हो। 

Lockdown के बाद कुछ ऐसे बदल सकते हैं हवाई ...

एयरपोर्ट में दाखिल होने से पहले सभी यात्रियों की सुरक्षा किट पहनना अनिवार्य होगा ,घरेलू विमानों में उड़ान के लिए यात्रियों को सिर्फ वेब check-in की ही सुविधा मिल पाएगी यह एक सुविधा है ,जिसके माध्यम से जिन यात्रियों ने उड़ानों में बुकिंग की पोस्टिंग की है वे संबंधित एयरलाइंस की वेबसाइट से भी चेकिंग कर सकते हैं ,नई गाइडलाइन के मुताबिक गर्भवती महिला को उड़ान की इजाजत नहीं है ,नई गाइडलाइन में कमजोर व्यक्ति हो जैसे बहुत बुजुर्ग, गर्भवती महिलाओं और या बीमार यात्रियों को हवाई यात्रा की इजाजत नहीं है। 

government guidelines for air travel operating domestic flights ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3d32EiP

0 comments: