देश में कोरोना संकट के बीच दुनिया में भारत के लिए एक अच्छी खबर आई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन विश्व स्वास्थ्य संगठन के 34 सदस्य एकजुट बोर्ड के अगले चेयरमैन चुने गए हैं हर्षवर्धन 22 मई को नई जिम्मेदारी संभालेंगे वह जापान के डॉक्टर हीरोकि नकतनी की जगह लेंगे समाचार एजेंसी के मुताबिक मंगलवार को भारत की ओर से दाखिल हर्षवर्धन के नाम पर 94 देशों की वर्ल्ड हेल्थ असेंबली में निर्विरोध फैसला हुआ।
इससे पहले डब्ल्यूएचओ की साउथ ईस्ट एशिया ग्रुप में 3 साल के लिए भारत को बोर्ड मेंबर्स में शामिल करने पर सहमति जताई थी विश्व स्वास्थ्य संगठन के एक्ज्यूटिव बोर्ड के चेयरमैन का पद कई देशों के अलग-अलग ग्रुप में एक -एक साल के हिसाब से दिया जाता है।
पिछले साल तय हुआ था कि अगले 1 साल के लिए यह पद भारत के पास रहेगा चेयरमैन बनने के बाद डॉक्टर हर्षवर्धन एक्ज्यूटिव बोर्ड की मीटिंग की अध्यक्षता करेंगे बता दें कि यह मीटिंग साल में दो बार जनवरी और मई के आखिर में होती है डॉ हर्षवर्धन मूल रूप से दिल्ली के निवासी है।
इन्होंने एग्लो संस्कृत विक्टोरिया जुबली सीनियर सेकेंडरी स्कूल दरियागंज से 1971 में अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी की एमबीबीएस ,एमएस डॉ हर्षवर्धन नाक ,कान और गले के रोगों के डॉक्टर है उनकी पत्नी का नाम नूतन है और तीन बच्चे हैं बेटों का नाम है मयंक भरत ,सचिन और एक बेटी है इनाक्षी उनके बड़े बेटे डॉक्टर मयंक भारत ने भी एमबीबीएस किया है फिलहाल हर्षवर्धन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की जिम्मेदारियां संभाल रहे हैं और कोरोनास संकट से निपटने में पूरी लगन के साथ जुटे हुए हैं।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2ZjNt0L
0 comments: