भारत में अमेरिका और इटली की इस खतरनाक बीमारी ने दी दस्तक ,बच्चो की जान को है खतरा ,यहां जाने इसका लक्षण

कोरोना संक्रमण के बीच भारत में अमेरिका और यूरोपीय देशों की एक राज्य बीमारी ने दस्तक दी है। 

Pediatric Multi-System Inflammatory Syndrome and COVID-19

इस दुर्लभ बीमारी के लक्षण चेन्नई में एक 8 साल के बच्चे में दिखे हैं डॉक्टर के अनुसार इस दुर्लभ बीमारी से पीड़ित बच्चे पूरे शरीर पर लाल चकत्ते पड़ गए थे और उसके पूरे शरीर में सूजन आ गई थी जिसके बाद उसे कांची कामकोटि चाइल्ड ट्रस्ट अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया अब बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ हो चुका है इस बीमारी से अमेरिका और यूरोपीय देशों में कई बच्चों की मौत हो चुकी है। 

Pediatric Inflammatory Multisystem Syndrome (PIMS): What Parents ...

इस बीमारी के कुछ लक्षणों को वायरस से मिलते जुलते हैं स्वास्थ्य संगठन की ओर से जारी किया गया है डॉक्टरों के अनुसार इस बीमारी में शरीर में मल्टीसिस्टम इनफॉर्मेटरी सिंड्रोम यानी जहरीले तत्व उत्पन्न होने लगते हैं और धीरे-धीरे पूरे शरीर में फैलते हैं इस दुर्लभ बीमारी में शरीर के कई हिस्से काम करना बंद कर देते हैं जिससे बच्चे की मौत हो जाती है एक रिपोर्ट के अनुसार शोधकर्ताओं ने कोरोना वायरस बीमारी के बीच का संबंध लिया है शोधकर्ताओं ने इस बीमारी को पिडाइट्रिक इन्फ्लेमेटरी मल्टीसिस्टम नाम दिया गया है। 

COVID-19 and Multi-System Inflammatory Syndrome in Children ...

 रिपोर्ट के अनुसार उत्तरी इटली के जिन इलाकों में  कोरोना संक्रमण  के मामले सबसे ज्यादा आए थे वहां पर इस बीमारी से पीड़ित बच्चों की दर 30 गुना ज्यादा थी वहीं अमेरिका के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र ने भी सिंड्रोम से पीड़ित 143 मामलों की  कोरोना  से संबंध होने की जानकारी दी थी। 

New Coronavirus Related Illness in Children | Naperville NCTV17

कोरोना वायरस के बाद बच्चों में फैल रही इस बीमारी को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से अलर्ट जारी किया गया है डॉ मोरिया वैनकॉब के अनुसार बच्चों के हाथ पैरों पर लाल चकत्ते निकलना ,सूजन आना और पेट में दर्द जैसे लक्षण दिखाई दे तो यह इन्फेंट्री सिंड्रोम हो सकता है अगर किसी बच्चे में लक्षण दिखाई देता है तो परिजनों को तुरंत डॉक्टर को संपर्क करना चाहिए। 

Children are falling sick with a rare mystery inflammatory ...

वहीं इस मामले पर माइकल जे. रेयान ने कहा हो सकता है कि बच्चों में दिखने वाला मल्टी सिस्टम इंफ्लामेट्री सिंड्रोम  सीधे कोरोना वायरस के लक्षण ना होकर वायरस के खिलाफ शरीर की रोग प्रतिरोधक तंत्र की अधिक सक्रियता का परिणाम हो बच्चों में इस बीमारी के लक्षण को इस तरह पहचाने। 

Pediatric Multi-System Inflammatory Syndrome Symptoms to Know
हाथ या पैर या शरीर के किसी भी हिस्से में अधिक सूजन आना ,5 दिन या उससे ज्यादा दिनों तक तेज बुखार का रहना ,गर्दन का सूजन आना ,बच्चों की आंखों का लाल होना या फिर आंखों में दर्द महसूस होना , होठ   और जीभ  पर लाल दाने या चकत्ते का आना ,इसलिए में किसी तरह का बदलाव या स्किन  के रंग पीला नीला पड़ जाना बच्चों में कई दिनों तक पेट दर्द रहना उल्टी आना फिर ऐसी समस्याएं होना ,बच्चों का तेज सांस लेना या फिर सांस लेने में किसी तरह की समस्या होना, हार्ट बिट्स का तेज होना या सीने में दर्द होना। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2WK0qiK

0 comments: