स्विगी को मिली इस राज्य में शराब डिलवरी की अनुमति ,अब घर बैठे इस तरह से कर सकते है स्विगी में शराब का आर्डर

अब ग्राहक घर बैठे ऑनलाइन शराब के लिए आर्डर कर सकते हैं और  चंद  मिनटों में शराब आपके घर में डिलीवर हो जाएगी।

क्या वाकई शराब की होम डिलीवरी होने ...

ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म  स्विगी ने शराब की डिलीवरी  शुरू कर दी है  स्विगी  ने भी गुरुवार से झारखंड में शराब की होम डिलीवरी सेवा शुरू की है इस तरह झारखंड के लोग अब घर बैठे शराब मंगवा सकते हैं कंपनी ने यह भी बताया कि शराब की होम डिलीवरी  की शुरुआत  करने के लिए कई राज्यों के साथ उसकी बातचीत एडवांस स्टेज में है झारखंड में   लॉक डाउन लागू होने के बाद पहली बार बुधवार को शराब की दुकानें खुली है शराब की दुकानें खुलते ही इनके बाहर खरीदारों की लंबी लाइनें देखी गई।

Now Swiggy, Zomato start home delivery of alcohol in non-metros ...

राज्य सरकार द्वारा शराब पर 25 फीसद अतिरिक्त टैक्स लगाने के बावजूद दुकानों के बाहर लंबी कतारें देखी गई है इस भीड़ के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लागू शारीरिक दूरी के नियम के टूटने की आशंका थी स्विगी  के उपाध्यक्ष अनुज राठी ने एक बयान में कहा महामारी की शुरुआत से  स्विगी  ने ग्राहकों की समस्याओं को दूर करने और स्थानीय सुरक्षा सरकारों का   हर संभव सहयोग करने का प्रयास किया है उन्होंने कहा एक सुरक्षित और जिम्मेदार तरीकेसे शराब की होम डिलीवरी को सक्षम बनाकर हम  समस्या को हल करते हुए खुदरा दुकानों के लिए अतिरिक्त  व्यवस्याय  उत्पन्न कर सकते हैं इससे शारीरिक दूरी का नियम बना भी रहेगा।

झारखंड की राजधानी रांची में खाना ...

शराब की सुरक्षित डिलीवरी सुनिश्चित करने और लागू कानूनों के अनुपालन में स्विगी   ने डिलीवरी के लिए अनिवार्य  आयु सत्यापन  और उपयोगकर्ता प्रमाणीकरण जैसे उपाय  भी शुरू किए हैं वह अपनी वैद्य सरकारी आईडी के साथ अपनी सेल्फी को अपलोड कर तत्काल आयु प्रमाणीकरण को पूरा कर सकते हैं।

फूड बिजनेस में लुढ़का उबर, उबर इट्स ...

स्विगी प्रक्रिया में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से ग्राहकों की आयु को सत्यापन करेगी स्विगी ने बताया कि शराब के प्रत्येक आर्डर के साथ एक ओटीपी होगाऔर ग्राहकों द्वारा ओटीपी बताने पर ही शराब की डिलीवरी होगी  साथ ही स्विगी  ने बताया कि शराब के आर्डर में सरकारी नियमों के अनुसार मात्रा की एक लिमिट भी होगी।

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3e9Bsix

0 comments: