कोरोना वायरस से लड़ने के लिए ये विदेशी कम्पनी करेगी भारत की मदद ,हो गयी सारी तैयारी

दिग्गज अमेरिकी दवा कंपनी गिलियड साइंसेज ने अपनी एंटीवायरल  दवा रमेड़वीसीवीर को भारत में बेचने की इजाजत मांगी है। 

covid 19 vaccine: Coronavirus के कहर से अमेरिका ...

 रेमेडीसीवीर दवा को चिकित्सीय परीक्षण में कोरोना वायरस संक्रमण के इलाज में बेहद प्रभावी माना जा चुका है इस दवा की मांग दुनिया के सभी देशों में हो रही है  गिलियड साइंसेज ने  इतने जल्दी भारतीय केंद्रीय औषध मानक नियंत्रण संगठन के पास आवेदन करने की तैयारी कर ली है सूत्रों की मानें तो  गिलियड साइंसेज के अधिकारियों ने बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और ड्रग कंट्रोलर ऑफ इंडिया के साथ चर्चा की है इस चर्चा का मकसद  रेमडसीवीर  को भारत में बेचने का रोडमैप तैयार करना था। 

Coronavirus Drug remdesivir what is remdesivir Clinical trial fo ...

 इस दौरान मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा अमेरिका स्थित कंपनी  रेमेडीसीवीर को भारत में  बेचने  की अनुमति के लिए आवेदन करने को आतुर है उन्हें देश में एक नई दवा को मंजूरी देने के लिए आवश्यक विनियामक प्रक्रियाओं की जानकारी दे दी गई है और सभी सुविधाएं देने का आश्वासन भी दिया गया है अधिकारी ने आगे कहा कंपनी के प्रतिनिधियों ने इस बारे में अपने  बोर्ड प्रबंधक से बात करने के बाद दोबारा आने की बात कही है। 

कोरोना को हराने में कारगर साबित हो ...

सूत्रों का कहना है कि  रेमेडीसीवीर  को लेकर हाल ही में भारत के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक की अध्यक्षता वाले संयुक्त निगरानी समूह की हालिया बैठक में चर्चा हो चुकी है लेकिन उस समय इस दवा से जुड़े पर्याप्त वैज्ञानिक साक्ष्य नहीं होने के चलते इसका उपयोग करना पीड़ितों के लिए करने के लिए छूट नहीं दी गई थी। 

Coronavirus Treatment Beings Human Trials in China | Time

यह दवा उन चार ट्रीटमेंट प्रोटोकोल में से एक है जिनका चिकित्सकीय ट्रायलWHO   में के एकजुटता परीक्षण के तहत कई देशों में चल रहा है भारत को भी इस परीक्षण के तहत हजार खुराक मिली थी जिनका प्रयोग विभिन्न राज्यों में मरीजों पर जारी है सूत्रों ने कहा कि इस दवा को भारतीय राष्ट्रीय ट्रीटमेंट प्रोटोकोल में शामिल करने से पहले इन देशों से आने वाले परिणामों का इंतजार किया जा रहा है। 

Coronavirus Vaccine Latest Update: Today Remdesivir Favipiravir ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3bTe1Zd

0 comments: