कोरोना वायरस महामारी के कारण देश में 40 दिन से ज्यादा समय से लॉक डाउन है।

सोमवार यानी 4 मई को लॉकडाउन 3.0 की शुरुआत हो गई सोमवार से तीसरे लॉक डाउन में गृह मंत्रालय ने शराब की दुकानें खोलने की अनुमति दे दी है।
यहां तक कि कई लोग शराब खरीदने के बाद अपनी खुशी जाहिर करते तक नजर आ रहे थे .

सोमवार यानी 4 मई को लॉकडाउन 3.0 की शुरुआत हो गई सोमवार से तीसरे लॉक डाउन में गृह मंत्रालय ने शराब की दुकानें खोलने की अनुमति दे दी है।
यानी सुबह 10:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक शराब की दुकान खोली जा सकती है हालांकि इस दौरानसोशल डिस्टेंसिंग समेत कई निर्देशों का पालन करने को भी कहा गया है लेकिन दुकान खोलते ही सुबह से ही इन दुकानों के बाहर खरीदने वालों की लंबी-लंबी लाइनें नजर आ रही हैं।Redzone guy going to buy liquor in greenzone area#LiquorShops pic.twitter.com/bdlvPGEzHT— ReBelliOuS™️ (@flawsome_guy) May 4, 2020
— Tweeting Quarantino ➐ (@rohitadhikari92) May 4, 2020
यहां तक कि कई लोग शराब खरीदने के बाद अपनी खुशी जाहिर करते तक नजर आ रहे थे .
— Riya (@jhampakjhum) May 4, 2020लिकर शॉप्स के बाहर लगी इन लाइनों को देखकर अब सोशल मीडिया पर मिम्स की लाइन लग गई है हम आपको उसके बारे में बताते हैं।
— तूफ़ान का देवताᵀʰᵒʳ 🚩 (@iStormbreaker_) May 4, 2020इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2KXea2X
0 comments: