अभी-अभी Live:चीन के खिलाफ हो गए पूरी दुनिया के लोग ,चीन की ख़ुफ़िया रिपोर्ट में हुआ ये तगड़ा खुलासा

चीन के खुफिया रिपोर्ट में चेतावनी दी गई है कि बीजिंग के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय बिरादरी का गुस्सा बढ़ रहा है। 

Corona Virus: दुनिया के 28 देशों में कोरोना ...

चीन की इंटरनल रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि कोरोना वायरस की महामारी की वजह से चीन पूरी दुनिया की नजरों में झुकने लगा है खबरों की माने तो कहा जा रहा है कि   चीन के अमेरिका के साथ रिश्तो में आई कड़वाहट संघर्ष में तब्दील हो सकती है इस रिपोर्ट को पिछले महीने रक्षा मंत्रालय ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग समेत विभिन्न के बड़े नेताओं को सौंपा है रिपोर्ट में कहा गया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चीन के खिलाफ लोगों में जबरदस्त गुस्सा है। 

China Is Blaming the United States for the Coronavirus

चीन के खिलाफ माहौल 1989 में ईरान में जो कुछ ऐसी घटना जैसा बन गया है रिपोर्ट को पढ़ने वाले एक्सपर्ट ने राय दी है कि चीन को महामारी के बाद खराब हालत से गुजरना होगा  अमेरिका समर्थित एंटी चाइना सेंटीमेंट अपने चरम पर होगा और मामला सशस्त्र विद्रोह तक जा सकता है     चीन और अमेरिका के बीच आने वाले दिनों में तनाव अपने चरम पर होगा इस रिपोर्ट को चीन के इंस्टीट्यूट ऑफ कंटपरेरी इंटरनेशल रिलेशंस ने तैयार किया सीआईसीआईआर चीन की टॉप इंटेलिजेंस बॉडी से मान्यता प्राप्त है। 

China's Xi Jinping knew of coronavirus earlier than first thought ...

1 न्यूज़ चैनल के हवाले से कहा जा रहा है कि रिपोर्ट तक उनकी पहुंच तो नहीं है लेकिन इसे पढ़ने वाले लोगों से बात कर इसकी जानकारी हासिल की गई है जब इस बारे में चीन से   आधिकारिक  तौर पर जाना चाहा तो रक्षा मंत्रालय की तरफ से जवाब दिया कि इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। 

New China virus: US announces first case - BBC News

सीआईसीआई आर 1980 से ही चीन का प्रमुख थिंकटैंक  रहा है यह रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आता है और चीन की सरकार को विदेश और रक्षा के मामलों में सलाह देता रहता है सीआईसीआईआर की तरफ से भी इस बारे में कोई जवाब नहीं दिया गया है जानकारी मिल रही है कि बीजिंग  इस रिपोर्ट  पर गंभीर है चीन अपने अंतरराष्ट्रीय संबंधों रक्षा के मामले पर अलर्ट मोड में आ चुका है। 

जब वुहान हुआ वीरान... लगने लगा भुतहा ...

हालांकि पिछले दिनों देखा गया है कि चीन और अमेरिका के रिश्ते इस कदर खराब हुए हैं कोरोना वायरस पर अमेरिका चीन से अमेरिकी हमले से चीन की स्थिति कमजोर हुई है और इसकी वजह से चीन बदनाम हुआ है रिपोर्ट में कहा गया है कि एंटी चाइना सेंटीमेंट की के बढ़ावा देने की वजह चीन का बेल्ट एंड रोड इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट प्रोजेक्ट पर असर पड़ सकता है  वाशिगटन  अपने स्थानीय से योगियों को आर्थिक और मिलिट्री मदद देकर चीन के सामने चुनौती खड़ी कर सकता है यह पूरे दक्षिण एशिया के लिए खतरनाक होगा। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2WkYZFO

Related Posts:

0 comments: