दुनिया भर में कोरोना के टिके को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारी चल रही है।
इसी बीच अमेरिका से एक अच्छी खबर आई है यहां कोरोना वायरस का टीका विकसित करने से जुड़े एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में एक जैविक प्रौद्योगिकी कंपनी 'मॉडर्ना' ने सोमवार को दावा किया है कि वे लोगों के टीके की शुरुआत परीक्षण के परिणाम बेहद आशा जनक रहे हैं।
अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक 'मॉडर्ना' कंपनी ने कहा है कि लोगों में परखा जाने वाला कोरोना वायरस टीका सुरक्षित तो प्रतीत होता दिखाई दे रहा है कंपनी ने कहा कि 8 स्वयंसेवी को टिके दिए गए जिनके परिणाम स्व्यंसेवियो में से प्रत्येक के दो-दो खुराक दी गई परीक्षण मार्च में शुरू हुआ था कंपनी ने कहा कि जिन लोगों को खुराक दी गई उनके शरीर मैं एंटीबॉडीज बनी जिनका जब प्रयोगशाला में परीक्षण किया गया तो मैं विषाणु को प्रतिकृति बनाने से रोकने में सक्षम थी।
इसके बाद इन तथाकथित एंटीबॉडीज के स्तर का मिलान उन लोगों की एंटीबॉडीज के स्तर से किया गया जो कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद ठीक हुए थे 'मॉडर्ना' ने कहा किदूसरे परीक्षण के दूसरे चरण में 600 लोगों को शामिल करेगी जो जल्द शुरू होगा।
इसने कहा कि परीक्षण का तीसरा चरण जुलाई में शुरू होगा जिसमें हजारों लोगों को शामिल किया जाएगा अमेरिकी नियामक फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन नार्को परीक्षण के दूसरे चरण पर आगे बढ़ने की मंजूरी दे दी है 'मॉडर्ना' ने कहा कि परीक्षण सफल रहा इस साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत में बड़े पैमाने पर उपयोग के लिए उपलब्ध हो जाएगा।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2ZimBy0
0 comments: