जिस दवा को सारी दुनिया ने माना था संजीवनी ,अब WHO ने लगाया उस पर रोक

 जिस दवा को कल तक कोरोना वायरस की बचाव के लिए सबसे बड़ी औषधि माना जा रहा था। 

Large Study Finds No Benefit of Hydroxychloroquine for COVID-19 | Time

आज उससे भी सारी उम्मीदें खत्म हो गई है विश्व स्वास्थ्य संगठन ने घोषणा की है कि अब कोरोना वायरस से बचाव के लिए हाइड्रोक्सीक्लोरो कि इनके ट्रायल नहीं होंगे दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए मलेरिया की दवा के ट्रायल हो रही थी। 

Coronavirus: Hydroxychloroquine trial begins in the UK - BBC News

बताते चलें कि हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन  की वही दवा है जिसे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वायरस से बचाव  के लिए सबसे कारगर दवा माना है  डब्ल्यूएचओ ने जारी बयान में कहा  हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन मेलरिया की सबसे कारगर दवा है लेकिन यह  दवा  कोरोना वायरस से बचाव के लिए कारगर नहीं है। 

Hydroxychloroquine Has No Benefit, 'Only Risks' in COVID-19

सुरक्षा कारणों को देखते दुनिया के विभिन्न देशों में हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वाइन के ट्रायल को पर तत्काल प्रभाव से बंद करने के निर्देश दिए हैं। 

Hydroxychloroquine: The special drug Trump and the world are ...

हाल ही में ब्रिटेन के सबसे प्रतिष्ठित मेडिकल पत्रिका मैं वैज्ञानिकों का एक शोध छपा है जिसमें वैज्ञानिकों ने दुनिया भर में कोरोना वायरस से बचाव के लिए  हाइड्रोक्सीक्लोरोक्विन  कि प्रभाव को परखा जांच में सामने आया कि इस दवा से जिनका इलाज किया उनमे ज्यादातर की मौत हो गयी। 

WHO drops hydroxychloroquine from global study of experimental ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3d4FnNl

0 comments: