'नासा' ने 10 साल तक सूर्य की हर गतिविधि पर नजर रख जारी किया 61 मिनट का एक अध्भुत वीडयो जारी ,आप भी देखे रह जाओगे हैरान

अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा का 'सोलर डायनामिक्स ऑब्जेक्ट्री' एक वीडियो शेयर किया गया है।  

NASA ने 10 साल तक रखी सूर्य पर नजर, अब ...

जिसने सोशल मिडिया पर धूम मचा दी है इस वायरल वीडियो में नासा ने सोलर डायनामिक्स ऑब्जर्वेटरी ने पूरे 10 साल तकनजर रखते हुए   वीडियो बनाया है ऑब्जर्वेटरी ने कई सारी जानकारियां इकट्ठी की है नासा ने सूर्य को लेकर कई जानकारियां शेयर की है जिसे जानकर आप हैरान हो जाओगे।

Nasa's Spaceship Will Be Closest To Sun - सूर्य के सबसे ...

इस वीडियो को लेकरनासा ने यह जानाकरी शेयर  की है नासा की सोलर ऑब्जवेरट्री ने 10 साल तक सूर्य पर नजर रखा साथ ही हाइ-रिज़ॉल्यूशन वाली तस्वीरें ली, दो करोड़ गीगाबाइट डेटा भी इक्ट्ठा किया  नासा ने एक बयान में टाइम लैप्स वीडियो जारी करते हुए कहा टाइमलेप्स फुटेज में सूर्य के 11 साल के शोर चक्र के दौरान होने वाली गतिविधियों और गिरावट को दिखाया गया है इस ज्ञान को हमारे सारे के कामकाज के बारे में अधिक समझने में मदद मिली है और साथ ही सोर   मंडल को कैसे प्रभावित करता है यह बात भी सामने आई है।

NASA ने जारी की विशेष तस्वीरें, दे रहीं ...

नासा के अनुसार सूर्य का चुंबकीय क्षेत्र एक चक्र से गुजरता है इसे शोर चक्र कहा जाता है हर 11 साल बाद सूर्य का चुंबकीय क्षेत्र पूरी तरह से बदल जाता है नासा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा नासा ने 10 साल को 61 मिनट की वीडियो के जरिए दिखाया है इस दौरान इसमें हर घंटे की एक तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है।

China Artificial Sun 10 Times Hotter Than Real Sun Energy ...

वीडियो में 1 सेकंड में 1 दिन दिखाया गया है 'ए डिकेड ऑफ सन' के नाम से इस वीडियो को बुधवार के दिन यूट्यूब पर शेयर किया गया था इस वीडियो को अब तक 6,00000 से अधिक बार देखा जा चुका है वहीं इस पर कई दिलचस्प कमेंट भी आए हैं एक यूजर ने कमेंट किया है यह अविश्वसनीय है ,वही एक ने लिखा है कि मुझे विश्वास नहीं हो रहा।

how China create artificial sun China artificial sun reaches 100 ...

यह 10 साल का टाइम लैप्स वीडियो 17 पॉइंट एक नैनोमीटर के तरंग दैध्र्य  पर ली गई है एक  अति पैराबैंगनी  तरंगढ़धर्य से ली गई यह तस्वीरें सूर्य की सबसे बाहरी वायुमंडलीय परत को दर्शाता है साथ ही नासा ने यह भी खुलासा किया है कि वीडियो में काले फ्रेम  पृथ्वी या  चंद्रमा के बीच से गुजरने के कारण दिख रही हैं।


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2YBK902

0 comments: