शरद पंवार ने राहुल गाँधी को पीएम मोदी को भला बुरा कहने के लिए जवाब ,बोले कुछ भी कहने से पहले 1962 को भूलना नहीं चाहिए

लद्दाख सीमा पर भारत -चीन के बीच तनातनी बढ़ती जा रही है।

I'm not Rahul Savarkar': Rahul Gandhi refuses to apologise for ...

सीमा विवाद पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार पर हमला बोल रहे हैं इसी बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर राजनीति नहीं करनी चाहिए उन्होंने कहा कि साल 1962 में क्या हुआ इसे भुला नहीं जा सकता है  चीन ने  हमारी 45,000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में अतिक्रमण कर लिया था और वर्तमान में पवार ने कहा वर्तमान में मुझे नहीं पता कि उन्होंने किसी पर कब्जा किया है लेकिन इस पर चर्चा करते समय हमें अतीत को याद रखने की आवश्यकता है।

Despite Sharad Pawar's denial, speculations continue over NCP ...

पवार की टिप्पणी कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उस आरोप पर थी की प्रधानमंत्री मोदी ने चीन  की आक्रमकता के  चलते भारतीय क्षेत्र चीन को सौंप दिया है उन्होंने यह भी कहा कि इस  घटना को रक्षा मंत्री की नाकामी कहने की जल्दबाजी नहीं की जा सकती क्योंकि गश्त के दौरान भारतीय मीडिया से बातचीत में पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह पूरा प्रकरण संवेदनशील प्रकृति का है।

PM Modi Fears Rahul Gandhi's Transformed Image': Sharad Pawar

गलवान  घाटी में चीन और ने उकसाने वाला रुख अपनाया है पूर्व रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत संचार विश्व के लिए अपने क्षेत्र के   अंदर गलवान घाटी में सड़क बना रहा था पवार ने कहा उन्होंने हमारी सड़क पर अतिक्रमण करने की कोशिश की और धक्का-मुक्की की यह किसी की नाकामी नहीं है अगर गश्त के दौरान कोई आपके क्षेत्र में आता है तो वह किसी भी समय आ सकते हैं।

Our Nation: गलवान घाटी : भारत चीन विवाद ...

हम यह नहीं कह सकते कि दिल्ली में बैठे रक्षा मंत्री की नाकामी है उन्होंने वह कहा वहा गश्त  चल रही थी झड़प हुई इसका मतलब वे चौकन्ना  थे अगर आप  चौकन्ना नहीं होते तो आपको पता भी नहीं चलता कि कब आए और गए इसने मुझे नहीं लगता कि इस समय ऐसा आरोप लगाना सही है।


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद




from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2ZkCEtw

0 comments: