अगर किसी के हौसले बुलंद हो तो उसे कामयाब होने से दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती ऐसे ही कर दिखाया।
बुलन्दशहर के रहने वाले स्पर्श गुप्ता ने जो जन्म से कैटारैक्ट नाम की बीमारी से ग्रस्त थे जिसका ऑपरेशन करवाना पड़ा इसके बाद बचपन में एक दिन क्रिकेट की बाल से उनकी आँखों की रौशनी चली गयी लेकिन आँख उनके आईएएस बनने के सपने को नहीं तोड़ पायी ये सपना सच हुआ जब सिविल सेवा परीक्षा 2018 में स्पर्श ने 562 रैंक हासिल की।
एक बातचीत के दौरान स्पर्श ने बताया की बचपन में मेरी आँखों में कैरेक्टर हो गया था इस कारन में सही से देख नहीं पाटा था हालाँकि चश्मे और कॉन्टेक्ट लेन्सेस की वजह में आने रोज के काम कर पाता था इस दौरान लोग मेरा काफी मजाक बनाते थे स्पर्श ने अपनी लाइफ की स्टोरी बताते हुए कहा की एक मेरे कुछ सीनियर क्रिकेट खेल रहे थे इस दौरान बॉल आकर मेरी आंखों में चोट लग गई थी ट्रीटमेंट के दौरान मुझे पता चला कि मेरी बाए आंख में ग्लूकोमा है और ये पहले ही डेवलेप हो रहा है।
स्पर्श के मुताबिक पहले अटेंप्ट में प्रीलिम्स क्लियर कर लिया वही मेंस में डिटेक्ट कर रहा था हालाँकि मुझे क्वालीफाई की ज्यादा उम्मीद नहीं थी रिजल्ट भी मेरे उम्मीद के मुताबिक ही आया था स्पर्श कहते हैं कि मुझे स्टडी मेटीरियल के लिए नेशनल एसोसिएशन ऑफ ब्लाइंड से मदद मिली थी दूसरी अटेंप्ट में मैंने ज्यादा कॉन्फिडेंस से दिया।
इस बार मेने मेन्स में ज्यादा अच्छी तरह से सावल के जवाब दिए थे हालाँकि ऑप्शन की कमी के कारन मेरा एक्जाम क्लियर नहीं हुआ उन्होंने बताया की जब मेरा यूपीएससी में सिलेक्शन नहीं हुआ तो मैंने बतौर करियर दूसरे ऑप्शन पर भी विचार करने लगा था मेने क्लैट का एक्जाम भी दिया ओएनजीसी में मेरा बतौर असिस्टेंट लीगल एडवाइजर में सिलेक्शन हो गया था।
स्पर्श कहते हैं कि ओएनजीसी ज्वाइन करने के कुछ ही दिन बाद मुझे इंटरव्यू कॉल आ गया था इंटरव्यू में सबसे इम्पोर्टेन्ट है आपकी परसनलिटी मेने बहुत कॉन्फिडेंस के साथ अपना एक्जाम दिया और हसम को जब रिजल्ट आया तो ख़ुशी से ज्यादा मुझे सुकून था।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2YMGoG3
0 comments: