बिहार में मानसून शबाब पर है ऐसे में मौसम विभाग ने किसी भारी मौसम और वज्रपात को लेकर राज्य भर के लिए 72 घंटे का अलर्ट जारी कर दिया है।
मौसम विज्ञानियों की संभावना जताई है कि अगले 72 घंटों में राज्य में कम से कम 100 मिलीमीटर बारिश होगी अब तक हुई बारिश ने पिछले 22 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और राज्य में अब तक 254 मिमी बारिश दर्ज की गई है जो कि सामान्य से 87 प्रतिशत अधिक है।
राज्य के उत्तरी बिहार में जहाँ लगातार भारी और मध्यम बारिश होने से नदियों का खतरा मंडराने लगा है वहीं मौसम विभाग ने पश्चिमी और मध्य बिहार में भी बारिश की संभावना जताई है जिन जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है वह पश्चिमी चंपारण ,पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान ,अररिया ,किशनगंज ,कटिहार ,सहरसा यहां भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
हालांकि राजधानी पटना के लिए 4 दिन फिलहाल राहत की बात है कि मौसम विभाग ने हल्की और मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जताया है मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने भी सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट कर दिया है साथ ही सभी नदियों के बांध पर चौकसी बढ़ा दी गई है नेपाल सटे 12 जिलों में एनडीआरएफ की टीम तैनात कर दी गई है साथ ही छोटी और बड़ी नाव का प्रबंध भी कराया गया है।
वहीं आपदा प्रबंधन विभाग खुद की सभी जिलों की मॉनिटरिंग में जुटा है और बतौर कंट्रोल रूम भी स्थापित कर लिए गए हैं कोसी ,सीमांचल इलाकों पर राज्य सरकार की खास निगाहें हैं क्योंकि नेपाल से सटे इलाकों में भारी बारिश की वजह से नदियों पर खतरा बना रहता है आईएमडी की मानें तो राज्य में अभी 30 जून तक मानसून पूरी तरह सक्रिय रहेगा ऐसे में मध्यम और भारी बारिश की पूरी तरह संभावना रहेगी।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2YExTMo
0 comments: