मौसम विभाग ने जारी किया देश के इस हिस्से भारी बारिश का रेड अलर्ट,तैनात की NDRF की टीमें तैनात

बिहार में मानसून शबाब पर है ऐसे में मौसम विभाग ने किसी भारी मौसम और वज्रपात को लेकर राज्य भर के लिए 72 घंटे का अलर्ट जारी कर दिया है।  

Weather Alert: बिहार में और मजबूत हुआ ...

मौसम विज्ञानियों की संभावना जताई है कि अगले 72 घंटों में राज्य में कम से कम 100 मिलीमीटर बारिश होगी अब तक हुई बारिश ने पिछले 22 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और राज्य में अब तक 254 मिमी बारिश दर्ज की गई है जो कि सामान्य से 87 प्रतिशत अधिक है। 

देश के मौसम का हाल: बिहार में ...

राज्य के उत्तरी बिहार में  जहाँ  लगातार भारी और मध्यम बारिश होने से नदियों का खतरा मंडराने लगा है वहीं मौसम विभाग ने पश्चिमी और मध्य बिहार में भी बारिश की संभावना जताई है जिन जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है वह पश्चिमी चंपारण ,पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान ,अररिया ,किशनगंज ,कटिहार ,सहरसा यहां भारी बारिश की संभावना जताई गई है। 

Hindi] Heavy Monsoon rains likely in Bihar, flood like situations ...

हालांकि राजधानी पटना के लिए 4 दिन फिलहाल राहत की बात है कि मौसम विभाग ने हल्की और मध्यम   बारिश का पूर्वानुमान जताया है मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए  आपदा  प्रबंधन विभाग ने भी सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट कर दिया है साथ ही सभी नदियों के बांध पर चौकसी बढ़ा दी गई है नेपाल सटे 12 जिलों में एनडीआरएफ की टीम तैनात कर दी गई है साथ ही छोटी और बड़ी नाव का प्रबंध भी कराया गया है। 

UP Bihar,next 72 hours,torrential rain,red alert issued for these ...

वहीं आपदा प्रबंधन विभाग खुद की सभी जिलों की मॉनिटरिंग में जुटा है और बतौर कंट्रोल रूम भी स्थापित कर लिए गए हैं  कोसी ,सीमांचल इलाकों पर राज्य सरकार की खास निगाहें हैं क्योंकि नेपाल से सटे इलाकों में भारी बारिश की वजह से नदियों पर खतरा बना रहता है  आईएमडी  की मानें तो राज्य में अभी 30 जून तक मानसून पूरी तरह सक्रिय रहेगा ऐसे में मध्यम और भारी बारिश की पूरी तरह संभावना रहेगी। 

Bihar, Mumbai, UP, Punjab, Haryana Rains, Weather Forecast Today ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2YExTMo

0 comments: