पुलवामा हमला तो हर किसी को याद भी है आज दूसरी बरसी पर जम्मू कश्मीर एक बड़ी साजिश को नाकाम किया गया।
सुरक्षाबलों ने जम्मू बस स्टैंड से विस्फोटक बरामद किए हैं जहां पर जम्मू पुलिस के आईजी दिलबाग सिंह ने अभी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सुरक्षा बलों की मुस्तैदी की वजह से एक बहुत बड़ा हमला टल गया वहीं बस स्टैंड से बरामद ied को लेकर शेयर की गयी जानकारी के अंतर्गत बीती रात सोहेल नाम के संदिग्ध को डिटेन किया गया था उसके पास एक बैग था उस आरोपी की निशानदेही पर करीब 7 किलो की ied बरामद हुई है।
पकड़ा गया आरोपी नर्सिंग का स्टूडेंट है जो चंडीगढ़ में पढ़ाई कर रहा था तंजीन के हुकमरान पाकिस्तान से उसके पास फोन आया था आईजी की प्रेस कॉन्फ्रेंस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी को यह आईडी बस स्टैंड ,रेलवे स्टेशन जैसी भीड़ भाड़ वाली जगह पर रखनी थी इसके लिए उसे करीब 4 लोकेशन भी बताई गई थी बस स्टैंड ,रेलवे स्टेशन, रघुनाथ मंदिर और जम्मू शाह के सर्राफा बाजार लखदाता बाजार में ied लगाने का टास्क दिया गया था।
सोहेल को इनमें से किसी एक पर ied लगा रहा था इससे काफी बड़ा धमाका हो सकता था इसके बाद उसका प्लान श्रीनगर जाने का था जहां वह अल बद्र तंजीम के ग्राउंड वर्कर अख्तर कि शकील खान से मिलना था इसके मामले की जानकारी चंडीगढ़ के एक शख्स काजी वसीम को भी थी उसे भी हिरासत में ले लिया गया है इसके अलावा आबिद नबी को भी अरेस्ट कर लिया गया है आपको बता दें कि 'द रिज़िस्टन्स फ्रंट ' के शीर्ष आतंकवादी जहूर अहमद राठौड़ को शनिवार को सांबा के बारी ब्रह्माना से गिरफ्तार किया गया है लश्कर ए मुस्तफा इस दौरान आतंकवादी गतिविधियों को लोकल लेवल पर लीड कर रहा था।
पुलिस के अनुसार अल बद्र और टीआरएफ जम्मू में बेस बनाना चाहते हैं यहां आस-पास ड्रोन के जरिए जो हथियार फेके जाते थे उनके जरिए ही नया आतंकी नेटवर्क खड़ा करने की तैयारी थी आतंकियों ने कश्मीर के युवा जो पंजाब में पढ़ते हैं उनका इस्तेमाल हथियारों को लाने हथियारों को लाने के लिए फरमान जारी किया था।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2MYSsAk
0 comments: