कोरोना के कारन हुयी मौतों में इस शहर से निकलकर आया सबसे भयानक आंकड़ा ,दिल्ली से भी 4 गुना अधिक हुयी मौते

भारत में कोरोना वायरस का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है देश में बुधवार रात कोरोना वायरस की 2.85  लाख  केस  सामने आ  चुके है। 

गुजरात: अहमदाबाद में बढ़ रहा कोरोना ...

इनमें से करीब 8000 लोगों की मौत हो चुकी है देश की सबसे  ज्यादा मौते महाराष्ट्र में हुई इसके बाद गुजरात और दिल्ली में जाने गई है  अगर हम  शहरों के हिसाब से देखें तो मुंबई में सबसे अधिक लोग आए हैं इसके बाद अहमदाबाद और दिल्ली में  मौते  हुई है। 

Coronavirus India Live Updates News In Hindi Covid 19 3rd April ...

लेकिन जैसे-जैसे आंकड़ों के प्रति खुलते हैं उसी के दूसरे पहलू भी दिखते हैं जैसे कि मुंबई में भले ही सबसे अधिक जाने गवाही है लेकिन डेथ रेट में अहमदाबाद पहले नंबर पर है भारत में कोरोना वायरस के कारण सबसे बुरी स्थिति महाराष्ट्र,गुजरात और दिल्ली की है महाराष्ट्र में 3200  से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है गुजरात में 1300 लोग जान गवा चुके हैं दिल्ली   900 मौत का आंकड़ा पार कर चुकी है महाराष्ट्र और गुजरात में सबसे  बुरी  स्थितियां यहां के  सबसे बड़े शहरों मुंबई और अहमदाबाद की है। 

अहमदाबाद में कोरोना से मौत का आंकड़ा ...

8 जून के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना की  जांच के मामले में दिल्ली सबसे बेहतर स्थिति में और गुजरात सबसे बुरी स्थिति में है दिल्ली में प्रति दस लाख की आबादी पर 13053 लोगों की जांच हुई इस मामले में महाराष्ट्र 5158 के साथ दूसरे स्थान पर और गुजरात 4172 के साथ तीसरे नंबर पर है। 

जयपुर में कोरोना वायरस से 77 लोगों की ...

मुंबई अहमदाबाद और दिल्ली में कितने लोगों की मौत हो चुकी है डेथ रेट कहां ज्यादा है यानी आबादी के लिहाज से कहां सबसे अधिक खतरा है इन सवालों के जवाब में मुंबई और अहमदाबाद का नाम आता है मुंबई में देश के किसी भी शहर से ज्यादा मौतें हुई है लेकिन डेथ रेट में अहमदाबाद सबसे आगे है 8 जून तक के आंकड़ों के मुताबिक अहमदाबाद में 10 लाख की आबादी में 182 लोगों की मौत हुई है मुंबई में डेथ रेट 88 और दिल्ली में 45 है अहमदाबाद का डेट रेट दिल्ली से 4 गुना से भी ज्यादा है। 

 इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद




from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2BVpcEC

0 comments: