जगन्नाथ यात्रा पर भी भरी पड़ा कोरोना ,यात्रा के दौरान पूरी में' कर्फ्यू जैसे बंद 'का एलान

ओडिशा सरकार ने भगवान जगन्नाथ की ऐतिहासिक रथ यात्रा से पहले पूरी में कर्फ्यू जैसा बंद लागू कर दिया। 

Jagannath Puri Rath Yatra 2020 Today Live Streaming Online News ...

लोगों से अपील की है कि वे 23 जून को यात्रा निकाले जाने के समय कोविड-19 महामारी की वजह से अपने घरों से बाहर ना निकले राज्य के पुलिस महानिदेशक  अभय ने  कहा है कि  समूचे जिले में सोमवार रात 9:00 बजे से बुधवार अपराह्न 2:00 बजे तक कर्फ्यू  जैसा बंद लागू रहेगा उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे   कोरोना बीमारी के बीच यात्रा का जश्न मनाने के दौरान उच्च न्यायालय के निर्देशों का पालन करें। 

Hindi News, हिंदी समाचार, Live Hindi News, Latest India ...

पुलिस महानिदेशक ने यह भी कहा है कि 9 दिवसीय उत्सव की में सुरक्षा के लिए पुलिस वालों की 50 से अधिक प्लाटून तैनात की जा रही है  बल की  एक प्लाटून में 30 कर्मी शामिल होते हैं अभय ने कहा  रथयात्रा आयोजन की उम्मीद में अपने रविवार शाम से ही बल की तैयारी तैनाती शुरू कर दी थी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सौमेंद्र प्रियदर्शी ने कहा कि क्योंकि इस बार केवल पूरी में यात्रा  निकालने की अनुमति है इसलिए पुलिस का ध्यान मुख्य तीर्थ नगरी पर ही केंद्रित होगा। 

Hindi News, Latest News in Hindi, हिन्दी समाचार ...

महानिदेशक ने कहा कि पूरी के लोगों को यात्रा देखने के लिए जहाँ घर  से बाहर निकलने के लिए बचना चाहिए वहीं राज्य के हिस्से के लोगों से आग्रह किया गया है कि वे तीर्थ नगरी में समुंदर की तरफ वाले क्षेत्र की ओर ना आए उन्होंने  कहा  'पूरी और बाहर के सभी श्रद्धालु यात्रा को टेलीविजन पर देख सकते हैं'। 

Complete shutdown in Puri district from 9 pm today till 2 pm ...

इसी बीच पूरी  के सभी प्रवेश बिंदु सील कर दिए गए हैं यात्रा तैयारियों से जुड़े वाहनों को छोड़कर अन्य किसी वाहन को आने की अनुमति नहीं है मुख्य सचिव अजय त्रिपाठी और पुलिस महानिदेशक के  अतिरिक्त  राज्य सरकार केविभिन्न विभागों के  वरिष्ठ अधिकारी कल निकलने वाली यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने पहुंच गए हैं। 

Jagannath temple owns land 15 times the area of Puri town ...

त्रिपाठी ने कहा सभी संबंधित विभाग पूरी तरह से तैयार है सुप्रीम कोर्ट के सभी निर्देशों का पालन किया जाएगा सुप्रीम कोर्ट ने पुरी में रथ यात्रा की अनुमति देते हुए कहा कि मैं परंपराओं का सूक्ष्म प्रबंधन नहीं कर सकता था इसे राज्य ,केंद्र और  मंदिर पर  प्रबंधन के विवेक पर छोड़ता है। 

Covid-19 in Odisha: Puri Jagannath temple to shut from Friday ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2YpBNJ5

0 comments: