बारिश में कोरोना बढ़ेगा या घटेगा ,यहां जाने एक्सपर्ट्स की राय

भारत में कोरोना वायरस का कहर जारी है देश में कोविड-19 के 14,821मामले सामने आने के बाद घातक कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 4,25,282 हो गई है। 

Coronavirus In India: bharat me corona se maut, भारत में ...

 वही  संक्रमण से 445 और लोगों की मौत के बाद आंकड़ा 13,699 हो गया है देश में  जब अनलॉक की शुरुआत हुई तब से कोरोना के मामले भी बढ़ रहे हैं पहले माना जा रहा था कि शायद गर्मी में कोरोना कम हो जाए लेकिन गर्मी में इसने सबसे ज्यादा रफ्तार पकड़ी है। 

Coronavirus: India reports 2.26 lakh cases; will overtake Italy soon

बारिश का मौसम शुरू होने जा रहा है ऐसे में कोरोना के संक्रमण का खतरा बन सकता है बारिश के समय नमि ज्यादा हो जाती है जिस कारण हवा में घनत्व की मात्रा भी ज्यादा हो जाती है ऐसे में वायरस किसी भी स्तर पर गर्मी के दिनों में की तुलना में ज्यादा लंबे समय तक रह सकता है। 

Corona virus risk may increase during rainy season, know the ...

स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि यही कारण है कि  वायरस या अन्य बीमारियां इस मौसम में अधिक सामने आती है यूनिवर्सिटी आफ मैरीलैंड के एक शोध के अनुसार इस वायरस से जुड़े कई मामलों में 17 दिनों के बाद भी स्तर पर कोरोना वायरस पाया गया है। 

Coronavirus Bhopal Update: 12 people including 9 days old girl ...


एक्सपर्ट्स के अनुसार इन हालातों में यह कहना मुश्किल है कि बारिश के पानी के संपर्क में आने से कोरोना कमजोर होगा या नहीं एक्सपर्ट्स कहते हैं कि सिंगापुर और इंडोनेशिया में  जहाँ  पूरे साल बारिश होती है वायरस के संक्रमण मामले वहां भी मौजूद है अमेरिका की जॉन हापकिंस यूनिवर्सिटी में एपलाइड  फिजिक्स लैबोरेट्री के वरिष्ठ वैज्ञानिक जेर्ड  इवांस  के मुताबिक बारिश में मौजूद नमी के कारण कोरोना और तेज होगा और संक्रमण बढ़ेगा जेर्ड  इवांस कहा है कि बारिश में लोग  अपना ध्यान रखें। 

नेपाल: कोरोना का कहर जारी, 20 हजार ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/37TdB4J

0 comments: