चीन पर डिजिटल स्ट्राइक करके भारत को नहीं चीन को हुआ ये बड़ा नुकशान ,यहां जाने अब तक की ख़ुफ़िया जानकारी

 भारत  सरकार 59 चीनी एप्स पर बैन लगा दिया है। 

Massive Digital Strike: India Bans 59 Chinese Apps In The Country ...

गूगल एप्स स्टोर से लेकर एप्पल स्टोर तक यह एप्स डाउनलोड नहीं किए जा सकते लेकिन सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम से इन इंटरनेट कंपनियों को कम और चीनी सरकार को ज्यादा नुकसान होने वाला है चीन द्वारा तैयार हो रहे एक बड़े प्रोजेक्ट को अरबों डॉलर का घाटा हो सकता है।  

भारत की डिजिटल स्ट्राइक पर बोला चीन ...

 साइबर एक्सपर्ट पवन दुग्गल का कहना है कि चीन ने 2030 तक दुनिया का सबसे एडवांस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग तैयार करने का लक्ष्य रखा है देश में मौजूद चीनी एप्स से मिलने वाले डाटा से ही  इनकी सबसे उन्नत तकनीक तैयार करने का काम चल रहा है। 

Digital Strike against China, 59 apps banned in countries ...

अगर भारत से इकट्ठे किया जा रहा डाटा का प्रवाह तोड़ दिया जाए तो इनके आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रोजेक्ट का काम पूरी तरह से प्रभावित होगा इस प्रोजेक्ट से चीनी सरकार अरबों डॉलर का कमाने का सपना संजोए बैठी है भारत के नए फैसले से इस भारी-भरकम बजट वाले प्रोजेक्ट की हवा भी निकल सकती है। 

Digital Strike Against China, Digital Strike Against China News ...

मामले से जुड़े एक जानकार बताते हैं कि चीनी ऐप जैसे टिक- टॉक, हेलो ,यूसी न्यूज़ और लाइकी  आम लोगों को मुफ्त में अपनी सेवाएं दे रहे हैं इसमें तो यह सिर्फ डांस ,फोटो शेयरिंग ,एक्टिंग और मनोरंजन वाले एप्स दिखते हैं लेकिन वास्तव में यह ऐप यूजर के फोन से एक-एक हरकत को रिकॉर्ड करते हैं। 

Global Digital Strikes - Fridays For Future

मसलन मोबाइल में बातचीत ,टाइपिंग ,वीडियो ,लोकेशन सब कुछ एप्स के जरिए रिकॉर्ड किए जाते हैं इसी डाटा को चीन के महा प्रोजेक्ट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग में डाला जाता है ताकि इसे सबसे एडवांस बनाया जा सके यही वजह है कि यह एप्स वीडियो के लिए  हजारो लाखो रूपये  देते हैं। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3eJFQp8

0 comments: