खुशखबरी :इस कम्पनी के टीके का जानवरो का क्लिनिकल ट्रायल रहा सफल ,कुछ ही तैयार होने वाला है कोरोना का वेक्सीन

कोरोनावायरस से जंग लड़ते पूरी दुनिया के वैज्ञानिकों को लगभग 5 महीने से ज्यादा हो चुके हैं। 

coronavirus vaccine: corona ka tika, corona ki vaccine, corona ...

 कई  देशों ने ऐलान किया है कि कोरोना वायरस का टीका खोज लिया गया है इस बीच अमेरिका की बहुराष्ट्रीय दवा कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन ने जानकारी दी है कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए उनका बनाया टीका पूरी तरह से तैयार हो चुका है। 

Indian company is developing CoronaVirus vaccine trial on human by ...

जॉनसन एंड जॉनसन के वाइस प्रेसीडेंट व चीफ साइंटिस्ट  पॉल स्टॉफ़ेल  ने बताया कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए उनकी ओर से तैयार टीका काफी आशा जनक नतीजे दे रहा है  सोर्स -कोव -2 नाम से तैयार इस टीके के  इंसानो पर ट्रायल अगले महीने से शुरू होने वाला है। 

COVID-19. В Черновицкой области за сутки выздоровело больше людей ...

हम उम्मीद करते हैं कि टीके जल्द बाजार में उतारे जा सकेंगे कंपनी की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि नए टीके के फैसलों के आंकड़ों की समीक्षा जारी है इंसान क्लीनिकल ट्रायल के दौरान  वेक्सीन  के लगभग 1045 मरीजों पर टेस्ट करके देखा जाएगा इसमें 18 से 55 साल  वर्ष  केवयस्कों को शामिल करने की योजना है  वही इस ट्रायल  में 65 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को भी शामिल किया जाएगा। 


First coronavirus cases detected in Bangladesh | The Business Standard

कंपनी का कहना है कि इस दौरान हम पूरी दुनिया में इस  टिके  को उपलब्ध कराने के लिए अन्य दवा कंपनियों से भी बातचीत कर रहे हैं ताकि कम से कम समय में ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका फायदा मिल जाए। 

Coronavirus vaccine: US begins first human trial of coronavirus ...

 इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2AuqhCM

0 comments: