नेपाल नहीं आ रहा है बाज ,कर रहा है सिमा के इलाको में ये काम

कभी भारत के सबसे करीब रहने वालों नेपाल लगता है यह पूरी तरह से दूर हो गया है। 

India Nepal Dispute: Nepal Activity In Border Area, Made Helipad ...

लिपुलेख सड़क के उद्घाटन के बाद नेपाल ने एक के बाद एक भारत विरोधी कदम उठाए हैं नए राजनीतिक नक्शे को मंजूरी देने के साथ ही कई ऐसे मामले हैं जो दर्शा रहे हैं कि नेपाल में भारत के हाथों से पूरी तरह फिसल गया है लिपुलेख सड़क के उद्घाटन के बाद नेपाल ने सीतापुल के पास छांगरू  में बीओपी खोल दी है। 

Trial Helicopter Landing In Vrindavan Before President Ram Nath ...

यही ने उत्तराखंड में बरहमदेव  टैंकर तक 285 किलोमीटर की सड़क भी बना रहा है इस सड़क को बनाने का काम पहले नेपाल के  लोक निर्माण विभाग के पास था लेकिन अब यह जिम्मा नेपाल आर्मी ने अपने हाथों में ले लिया है यही वजह है कि इन इलाकों तक जरूरी सामान पहुंचाने के लिए जगह-जगह हेलीपैड भी तैयार किए जा रहे हैं। 

उत्तरकाशी हेलीकॉप्टर ...

इन हेलीपैड को सड़क निर्माण के साथ ही सुरक्षा बलों को बीओपी तक पहुंचाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है नेपाल के बॉर्डर इलाके के एक सांसद ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि राजशाही के दौर में नेपाली सीमाओं को लेकर बेपरवाह बना रहा लेकिन गणतंत्र होने पर नेपाल की सरकार सीमाओं की सुरक्षा और जमीन को लेकर पूरी तरह गंभीर है। 

News RedBull - Online news web portal

यही वजह है कि भारत से लगे  हर इलाके पर सुरक्षा बल तैनात किए जा रहे हैं साथ ही खुले बॉर्डर को रोड से भी जोड़ा जा रहा है ताकि लोगों के साथ सुरक्षा एजेंसियों को भी आसानी हो। 

Blog - KISAN SATTA - सच का संकल्प

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3i0N2PO

Related Posts:

0 comments: