अब चीन को हर तरफ से घेरने की तैयारी कर रही है भारत सरकार,अब इस जगह चीनी समान बेचने पर हो सकती है पाबंदी

देशभर में चल रही उत्पादों केबहिष्कार की मुहिम के बीच अब सरकार को व्यापारी संगठन एक सुझाव दिया है। 

Top 10 E-Commerce Companies In India - Learning Center ...

 कंफ्रेडशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने सरकार से कहा है कि ऑनलाइन कंपनियों द्वारा बेचे जाने वाले उत्पाद और इस तरह का जिक्र होना चाहिए कि वह देश किस देश में बना है  कैट  का कहना है कि ज्यादातर ई-कॉमर्स कंपनियों पर चीनी उत्पादों को बेचा जा रहा है व्यापारी संगठन ने केंद्रीय कॉमर्स मंत्री पीयूष गोयल को इस बात का सुझाव देते हुए कहा है कि इन कंपनियों के लिए ऐसा करने का प्रावधान जरूरी किया जाए। 

Government of India demands unrestricted access to non-personal ...

कैट के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा है कि इससे ग्राहकों को सामान खरीदने या नहीं खरीदने के लिए  निर्णय लेने में आसानी होगी संगठन के मुताबिक ज्यादातर ई-कॉमर्स पोर्टल चीन में बने उत्पाद बेचते हैं लेकिन ग्राहकों को इस बात की जानकारी नहीं हो पाती ऐसे में चीन का  बहिष्कार करने की इच्छा रखने वाले ग्राहक ऐसा नहीं कर पाते हैं। 

Selling Online: 5 Benefits of eCommerce Websites | SeeThrough Web

केंद्र सरकार ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए एक नया नियम ला रही है हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है इसके तहत कंपनियों को बेचे जाने वाले अपने सभी उत्पादों पर यह लिखना होगा कि वे भारत में बने हैं या किसी अन्य देश में। 

Top E-commerce companies in the world - Best E-commerce companies

भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के एक अधिकारी के मुताबिक चीन को चौतरफा घेरने की तैयारी हो गई है इसके लिए आर्थिक मोर्चे चीन को सबसे ज्यादा चोट पहुंचाई जाएगी इसके लिए सरकार की तरफ से पूरा खाका भी तैयार किया गया है इसके साथ ही भारत में आने से पहले चीन की बड़ी कंपनियां जांच पड़ताल होगी। 

E Commerce Website Company Online Shopping Websites Coimbatore

 इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2YVc3Dg

0 comments: