कोरोना से बचने के लिए इस ऑटोवाले का ये तरीका आपको अजयेगा पसंद ,आप भी कहेंगे देश बढ़ रहा है आगे

कोरोना वायरस से बचने का एक ही तरीका है वह सोशल डिस्टेंसिंग।

Rikshawala Instagram posts (photos and videos) - Picuki.com

ऐसे में लोग घर पर है और लोगों से दूरी बना रहे हैं दूसरा तरीका यह है कि लोग समय-समय पर हाथ धो रहे है   कैब और ऑटो वाले कोरोना से बचने के लिए प्लास्टिक कवर लगा रहे हैं लेकिन इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है इसको देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे।

Auto vala - Transportation Service in Kuramadali

कोरोना से बचने के लिए शख्स ने ऑटो के अंदर वॉश बेसिन लगा लिया और उसको पानी की बोतल से फिट कर दिया इस वीडियो को  ऑटो वाला नाम की ट्विटर पर शेयर किया है वीडियो में देखा जा सकता है कि ऑटो वाला ऑटो दौड़ा रहा है और पीछे वॉश बेसिन लगा हुआ है वह हैंड वॉश भी मौजूद है साथ ही ऑटो वाले ने ऑटो को  एकदम चमककर रखा है।

वीडियो शेयर करते  हुए उसमें लिखा है 'कोरोना वायरस का बिल्कुल रिस्क नहीं लेने का 'इस वीडियो को 15 जून को शेयर किया गया था इसके अब तक 6000 से ज्यादा यूज हो चुके हैं इसके साथ ही 200 से ज्यादा लाइक मिल चुके है लोगो के इस पर कई तरह के रिएक्शन आ रहे हैं।

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद


from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3fP3Bw4

0 comments: