आज होगी कोरोना की पहली आयुर्वेदिक दवा लॉन्च ,पतंजलि ने तैयार की कोरोनिल नाम की दवा

दुनिया भर में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच कई देशों के वैज्ञानिक इसका इलाज खोजने में लगे हैं।

covid 19 patanjali claimed to make coronavirus medicine ...

एक और इसकी  वेक्सीन  तैयार करने में कंपनियां शोधरत है  तो दूसरी ओर इसके निश्चित और कारगर दवा बनाने के लिए कंपनी कई कंपनियां प्रायसरत है इसी बीच डेक्सामेथासोन और फेबिफ्लू  ने कीच उम्मीद दिखाई है वहीं पिछले दिनों बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद में इसकी पहली आयुर्वेदिक दवा बना लेने का दावा किया था जिसका कंपनी मंगलवार को ऐलान करने जा रही है।

Patanjali CEO Says COVID-19 cure possible through Ayurveda 80 ...

कंपनी के मुताबिक दुनिया भर में महामारी फैलने के बादसे  उसकी  वैज्ञानिक इस दवा को तैयार करने में  लगे हुए थे  दावा है कि क्लीनिकल ट्रायल के दौरान विशेष फार्मूले से आयुर्वेदिक दवा से 80 फ़ीसदी कोरोना के मरीज ठीक हुए हैं योग गुरु 
बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेदिक दवा को पूर्ण वैज्ञानिक विवरण के साथ लांच करने जा रही है।
पंतजलि ने बनाई कोरोना की दवा, 80 फीसदी ...

पतंजलि आयुर्वेद आचार्य बालकृष्ण के फेसबुक पर इसकी सूचना साझा की गई है मंगलवार दोपहर 1:00 बजे हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ में आचार्य बालकृष्ण  लॉन्च करेंगे इस अवसर पर बाबा रामदेव भी मौजूद रहेंगे पतंजलि आयुर्वैदिक मेडिसिंस की ओर से मंगलवार को कोविड-19 रोगियों पर रैंडमाइज्ड प्लेसबो नियंत्रित क्लिनिकल ट्रायल के परिणाम का खुलासा करेगा  कंपनी ने 11 जून को ही दवा तैयार कर लेने का दावा किया था जबकि दवा कैसे तैयार  हुयी है  और किस तरह काम करेगी इस बारे में स्पष्ट नहीं किया गया है।

Patanjali Coronavirus Vaccine: Patanjali Have Maked Corona Virus ...

आचार्य बालकृष्ण ने बाद में इस बारे में जानकारी देने की बात कही थी पतंजलि योगपीठ की ओर से सोमवार की शाम जारी सूचना में कहा गया कि हमें आपको बताते हुए खुशी हो रही है कि स्वामी रामदेव और आचार्य बालकृष्ण कोरोना वायरस के इलाज के लिए दवा बनाने में मिली सफलता साझा करेंगे।

Coronavirus Vaccine Latest Update: Johnson & Johnson's Corona ...

इस दवा के बारे में मंगलवार को खुलासा किया जाएगा ट्रायल में शामिल वैज्ञानिकों शोधकर्ता और डॉक्टरों की टीम भी मौजूद रहेगी मालूम हो कि कोरोना की आयुर्वेदिक दवा बनाने के लिए शोध पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट और हरिद्वार एंड नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस जयपुर द्वारा संयुक्त रुप से किया गया है मिली जानकारी के अनुसार दवा का निर्माण दिव्य फार्मेसी हरिद्वार और पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड हरिद्वार के द्वारा किया जा रहा है।

 इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2YX3mIM

0 comments: