जेल में मिलता है मुर्गा और पनीर इसलिए करते है ये लोग चोरी ,यहां जाने क्या है पूरा माजरा

बिहार के कैमूर जिले में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। 

Kaimur police arrested three bike thief and 8 accused |बिहार ...

यहां पर कुछ  चोर  इसलिए चोरी करते हैं ताकि जेल में उन्हें भरपेट खाना मिल सके खास बात यह है कि पकड़े जाने पर चोरों ने यही वजह सामने बताइ है  चोरों ने एसपी के सामने चोरी करने की बात स्वीकार करते हुए कहा कि समय सर हम लोग मुर्गा ,पनीर खाना चाहते हैं लेकिन जेल में बिना काम की ही अच्छा खाना मिल जाता है। 

बाड़मेर में मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार ...

साथ ही जेल में तरह-तरह के पकवान भी फ्री मिलते हैं तो जेल क्यों ना जाए दरअसल पुलिस ने चोरी कांड का खुलासा करते हुए 23 जून को कर्मठ थाने के  थिलाई  गांव स्थित एक घर में चोरी हुई इसमें चोरों ने लाखों रुपए के जेवर सहित नगदी रकम चोरी की थी चोरी के आरोप में 8 चोर गिरफ्तार किए गए जिसमें एक दुकानदार भी शामिल है साथ ही पांच लाख के जेवर भी बरामद हुए हैं। 

अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश ...

चोरों के आरोप में गिरफ्तार गुड्डू  मसहर  ने बताया कि घर में काम करने वाला नौकर ने खुद पैसे के लालच में चोरी करवाई थी हम भी पैसे के लालच में पड़ गए घर में रहते हैं तो हमें कोई काम भी नहीं देता है गरीबी के कारण रूखे सूखे खाना पड़ता है किसी मामले में जेल जाते हैं तो पेट भर खाना मिलता है उसने कहा कि जितने दिन जेल में रहते हैं अच्छा खाने की व्यवस्था हो जाती है कहा जा रहा है कि पकड़े गए कई चोर पेशेवर है जो काम करना नहीं चाहते  बल्कि चोर इसलिए करते हैं कि जेल जाएंगे और वहां पर मुर्गा, मछली और पनीर खाने को मिलेगी। 

Gambling Raid, 19 Arrested, 9 Policemen Suspended - जुआ ...

इन चोरों का कहना है कि चोरी कर जेल  चले  जाते हैं तो अच्छा खाना मिलता है वही एक ने बताया कि हम मर्डर कर जेल में जाते हैं तो  आवाभगत  और बढ़ जाती है जिले के एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि करमचट थाने में घर भीषण चोरी का मामला दर्ज कराया गया था जिसमें पांच लाख के जेवर और  पैसे की चोरी हुई थी वैज्ञानिक अनुसंधान से मामले का खुलासा हुआ और 7 चोरों को गिरफ्तार किया गया है उनकी निशानदेही पर दुकानदार को भी पकड़ा गया है जहां से ₹500000 की कीमत के जेवर और ₹16000 बरामद किए हैं। 

शिवराज का कौन सा मंत्री सट्टा और जुआ ...

 इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2A9s00c

0 comments: