टीवी सीरियल 'रामायण 'में लक्ष्मण का किरदार निभाकर दर्शकों के दिलों में खास जगह कायम करने वाले एक्टर सुनील लहरी इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय है।
वह शो की शूटिंग से जुड़े दिलचस्प बातें सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं अब ट्विटर पर उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने हनुमान और मगरमच्छ की लड़ाई से जुड़ा किस्सा बताया है।
वीडियो में सुनील लहरी ने बताया कल का एपिसोड काफी इंटरेस्टिंग था और उसमें बहुत सारे ग्राफिक्स क्रोमा यूज किए गए थे बहुत सारे मिनिएचर मॉडल्स बनाए गए जैसे सुशेन वैद्य का जो क्लीनिक था वह 1 मिनिएचर था उसमें क्रोमा के जरिए सुसैन वैद्य को फिट किया गया जो हनुमान जी उठाकर लाते हैं पूरा का पूरा इसके अलावा जो पहाड़ था वह भी एक मिनिएचर था जहां पर साधु और राक्षस मिलते हैं उन्होंने आगे कहा राक्षस बहुत इंटरेस्टिंग था राक्षस का मुंह देखा आपने राक्षस के मुंह के लिए कम से कम 5से 6 तरह की डिजाइंस बनाई गई थी जिसमें एक को सिलेक्ट किया गया था जो कि बहुत भयानक लगता था।
इसकी वजह से वह इतना भयानक दिखता था सुनील लहरी ने बताया कि इसके अलावा आप लोगों ने नोटिस किया होगा जब हनुमान जी स्नान करने जाते हैं तब उनकी मगरमच्छ की फाइट होती है मगरमच्छ के जो इसमें सीक्वेंस थे वह कुछ रियल थे जिसमें वः तैरता है लेकिन फाइट सीक्वेंस में फाइबर के बनाए मगरमच्छ का इस्तेमाल किया गया इसके लिए भी मोड तैयार किया गया था।
मोड में फाइबर के लिक्विड फॉर्म को सॉलिड बनाया गया था और उसके बाद उसे मगरमच्छ का शेप दिया गया अभिनेता के सोशल मीडिया पर शेयर किया गए इस वीडियो काफी पसंद किया जा रहा।
Ramayan 52 shooting Ke Piche ki Kuch Ankahi chatpati baten pic.twitter.com/X6F1jbLCfj— Sunil lahri (@LahriSunil) June 27, 2020
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2BaaV74
0 comments: