चीन में रहे इस लेखक ने खोली चीन की पोल ,बोले चीन भारत की बढ़ती जनसंख्या से है खौफ में

कोरोना महामारी के बीच एलएसी पर भारत और चीन के बीच तनाव कायम है। 

Gordon G. Chang - Wikipedia

1 महीने से ज्यादा समय से जारी इस तनाव के बाद लोगों के मन में यही सवाल है कि आखिर बीजिंग सोच क्या रहा है अब तक लोगों ने चीन को लेकर  सेना  से जुड़े लोगों की राय जानी लेकिन अब मौका उस शख्स से जानने का जो चीन की राजनीति और वहां के समाज को बेहतर ढंग से समझता है हम लेखक गार्डन  चांग  की बात कर रहे हैं गार्डन चांग चीन और हांगकांग में दो दशक से ज्यादा समय तक रहे हैं उन्होंने Coming collapse of China  नाम से किताब भी लिखी है एक शो में शिरकत करते हुए गार्डन चांग ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग पर निशाना साधा। 

Gordon Chang Chinese GDP Growth - Business Insider

कोरोना महामारी के बीच ऐसा क्या है जिससे चीन सीमा पर तनाव बढ़ाने को मजबूर हो रहे इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कई चीजें हो सकती है हमें यह बात समझनी होगी कि वह अभी अभी कोरोना महामारी से बाहर निकले हैं मुझे पता है कि वह इसे लेकर संवेदनशील है चीन फिलहाल दुनिया में कोरोना वायरस पर हो रही चर्चा रहासे ध्यान भटकाना चाहता है फिर सी जिनपिंग इस समय कई देशों पर निशाना साध रही हैं इसमें भारत ही नहीं साउथ चाइना सी ,अमेरिका ,पश्चिमी यूरोप के कई देश शामिल हैये उनके लम्बे कार्यक्रम का हिस्सा है। 

LISTEN: GORDON CHANG: It Was Important For President Trump To Warn ...

गार्डन ने कहा कि यह बहुत खतरनाक है क्योंकि  जिनपिंग अगर विफल  होते हैं तो उन्हें लगता है कि वह सत्ता  खो सकते हैं और कुछ भी करने में सक्षम है महामारी के बाद चीन में और वहां की कम्युनिस्ट पार्टी के अंदर क्या चल रहा है इस पर गार्डन चांग ने कहा कि हमें पहले चीन की अर्थव्यवस्था देखनी होगी जो लगातार रही है चीन के लोग नाखुश हैं उन्हें नहीं पता क्या होगा और शी जिनपिंग की पॉलिसी साल 2019 में चीन के लोग हैं जिनको वह दोष दें क्योंकि पूरी सत्ता उन्हीं के पास है इसका मतलब है कि वह जिम्मेदार हैं वह जीत चाहते हैं और ऐसे में वह भारत से उस क्षेत्र पर कब्जा चाहते हैं उसके लिए उसको चीन के लिए एक जीत के तौर पर देखना चाहते हैं। 

इस बार भारत-चीन युद्ध हुआ तो चीन की ...


गार्डन चांग ने कहा कि चीन को लोगों को ज्यादा पता होगा कि शी जिनपिंग की सीमा पर अच्छे से काम कर रही है या नहीं भारत को अभी चीन को कैसे जवाब देना चाहिए इस पर उन्होंने कहा कि भारत सीमा पर सबसे पहले अपने सैनिकों को और शक्तिशाली बनाएं चीन को वहां पर चोट पहुंचे जहां उसे सबसे ज्यादा लगती है उसकी अर्थव्यवस्था को चोट पहुंचाए  भारीतय कम्पनियां चीनी कंपनियों के साथ करार को रद्द करें इस बात को लेकर भारत को स्पष्ट रहना होगा कि वह चीन को ज्यादा से ज्यादा नुकसान पहुंचाने वाला है। 

तो चीन पर इस कदर निर्भर है भारत.. - BBC ...

गार्डन चांग ने कहा कि चीन भारत से डरता है चीन को लगता है कि वह भारत को पीछे धकेल सकता है कई दशकों से वह ऐसा करते आ रहा है लेकिन अगर आप एटीट्यूड के साथ पेश आएंगे तो वह आपके साथ इज्जत के साथ पेश आएंगे वह आपसे कोई खतरा भी नहीं लेंगे चीन भारत से क्यों डरता है इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि चीन को पता है कि भारत की जनसंख्या उसकी ताकत है वे अक्सर इस बारे में बातें भी किया करते हैं। 

Coronavirus Case News In Hindi : Indias Challenge To China ...

बीजिंग को भी पता है कि चीन की संख्या कम हो रही है और उन्हें पता है कि भारत दुनिया का सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला देश होगा और यह चीन के नेताओं और वहां के लोगों को स्वीकार करना मुश्किल होगा उन्हें पता है कि भारत की अर्थव्यवस्था ऊपर की ओर जा रही है और उनकी जनसंख्या हमसे ज्यादा हो रही है और चीन भारत की बढ़ती ताकत से चिंता में है आप इस बात को ध्यान रखिए कि चीन के लोगों के लिए उनकी जनसंख्या ही ताकत है और भारत के पास ही ताकत आने वाली है। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2YDVtZv

0 comments: