हिन्दू धर्म में मंदिर का बहुत महत्वपूर्ण स्थान है मंदिर यहाँ पर लोगो की आस्था का प्रतीक है भारत में लगभग साठ हजार मंदिर है।
लोग अपनी आस्था के अनुसार मंदिर जाते है लेकिन क्या अपने गौर किया है की सभी लोग मंदिर में जाने पर घंटी क्यों बजाते है हर मंदिर में घंटी होती है वहाँ जाने वाला हर व्यक्ति मंदिर में घुसते ही घंटी बजाता है इसलिए आज हम आपको मंदिर में घंटी बजाने के पीछे की रोचक जानकारी देते है हर व्यक्ति के मन को शांत करने और मंदिर के वातावरण को शुद्ध बनाये रखने के लिए वहाँ के घंटे का बहुत बड़ा योगदान होता है।
हर मंदिर में घंटिया लगी होती है और जो भी व्यक्ति मंदिर में प्रवेश करता है सबसे पहले घंटी बजाता है और उसके बाद ही पूजा-अर्चना शुरू करता हैं.भले ही आज के समय में मंदिरों प्रागण के चारों ओर बाड़ या दीवारें बनने लगी हैं लेकिन पुराने समय में ऐसा नहीं होता था, जिसकी वजह से जानवर अक्सर मंदिरों में घुस जाया करते थे इसी समस्या से बचने के लिए लोग मंदिर में घंटो का उपयोग करते थे क्योंकि जानवर अक्सर घंटे की आवाज से डरते है और मंदिर में प्रवेश नहीं करते है।
वैज्ञानिक कारण :कहा जाता है घंटे से निकलने वाली तरंगे मानव मष्तिष्क के लिए अच्छी होती है इसके पीछे खास कारण ये है की मंदिर में लगने वाले घंटे लोहे और ताम्बे जैसी धातुओं से मिलकर बने होते है धातुओं से मिलकर बनी घंटियों को जब भी कोई बजाता है तो इसमें से तरंगे निकलती है।
इससे व्यक्ति के अंदर की नेगेटिव एनर्जी खत्म होती है जिससे व्यक्ति का मन शांत होता है इन दोनों कारणों के अलावा आस्था भी एक कारण हैं जिससे लोगों को यकीन हो जाता हैं कि घंटे की आवाज़ से हमने अपनी बात उस असीम सत्ता तक पंहुचा दी हैं जो हमारी समस्याओं का समाधान ज़रूर करेगा।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3heIMfg
0 comments: