स्मार्ट डिवाइसेज के जरिए जासूसी की कई खबरें सामने आई है।
लेकिन अब इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात पता चली है अभी तक हमने स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी ,लैपटॉप टेबलेट ,स्मार्ट फ्रिज या स्मार्ट माइक्रो की वजह से डाटा लीक होने की खबरों के बारे में सुना लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि ऐसा करने के लिए आपकी लाइट बल्ब को स्मार्ट होने की भी जरूरत नहीं है।
जी हां आपके कमरे में लगा लाइट वाला बाप की जासूसी कर सकता है इजराइल के बेनगुरिअन युनिवर्सिटीऔर वाइजमान इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस के एक रिसर्च ने अनोखा तरीका विकसित किया है जिससे सिर्फ लाइट बल्ब को देखने पर कमरे की बातों को सुना जा सकता है।
रिसर्च ने इसे लैंपफोन अटेक का नाम दिया है बताया जाता है कि वाइब्रेशन से रियल टाइम पैसिव रिकवरी साउंड के ज़रिए कम हो रही है बातचीत 25 मीटर की दूरी से सुना जा सकता है इस अटैक को रिमोट इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल सेंसर के ज़रिए परफॉर्म किया जाता है, ताकि लाइट बल्ब के साउंड के प्रति फ्रिक्वेंसी रिस्पॉन्स को एनालाइज़ किया जा सके ।
उन्होंन एक अल्गोरिदम बनाया है जिससे लाइट बल्ब की फ्रीक्वेंसी और वाइब्रेशन से कलेक्ट किए गए ऑप्टिकल मैं आपसे साउंड को रिकवर किया जा सकता है रिसर्चस ने लैंपफोन अटैक को एक ऑफिस बिल्डिंग में टेस्ट किया यहां पर पर्दा वाली दीवार पर लटकने वाला 12 वाट का E27 LED Bulb मौजूद था ध्यान रहे कि यह कोई स्मार्ट बल्ब नहीं है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3hE1IE6
0 comments: