breaking news :लद्दाख में चीन और भारतीय सेना में 40 सालो में हुयी बड़ी झड़प ,एक अधिकारी और दो जवान के शहीद होने की खबर

लद्दाख सीमा पर भारत और चीन के बीच शांति  खबरों के बीच आप सूचना है कि नहीं अब दोनो दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। 

J&K कुपवाड़ा में भीषड़ मुठभेड़ 5 जवान ...

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि दे'गैलवान घाटी में डे-एस्केलेशन प्रक्रिया  के दौरान कल रात दोनों सेनाओं का आमना-सामना हुआ जिसमें हमारे जवान शहीद हुए भारतीय सेना का एक अधिकारी है और  दो  सैनिक शामिल है दोनों पक्षों के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी मौजूदा तनाव कम करने के लिए बैठक कर रहे हैं। 

J&K:अनंतनाग में सुरक्षाबलों पर आतंकी ...

पिछले महीने की शुरुआत में गतिरोध शुरू होने के बाद भारतीय सैन्य नेतृत्व ने फैसला किया था कि भारतीय पैंगोंग सो, गलवान घाटी, डेमचोक तथा दौलत बेग ओल्डी के सभी विवादित क्षेत्रों में चीनी सैनिकों के आक्रामक अंदाज से निपटने के लिए कड़ा रुख अपनाएंगे। 

चीन सीमा पर भी शहीद या घायल होने वाले ...

 चीनी सेना  lac के पास धीरे-धीरे अपना रणनीतिक भंडार बढ़ाती रही है और उसने वहां  अन्य तोपे  अन्य उपकरण पहुँचाये है   मौजूदा गतिरोध के शुरू होने के शुरू करने होने की वजह से  पेंगोंग सो झील के आसपास फिंगर क्षेत्र में भारत के एक महत्वपूर्ण सड़क निर्माण का चीन द्वारा तीखा विरोध है। 

जम्मू कश्मीर में जवानों की जिंदगी पर ...


दारबुक-शयोक-दौलत बेग ओल्डी को जोड़ने वाली एक और सड़क के निर्माण पर भी चीन विरोध जता रहा है यह घटना 40 सालों में पहली बार हुई है कि एलएसी पर कोई जवान शहीद हुए हैं 1962 के बाद यह पहली घटना है जहां चीन और भारत के बीच झड़प हुई और सैनिक शहीद हो गए। 

बीएसएफ टीम पर आतंकी हमला, दो जवान ...

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2Y6TQ6k

0 comments: