दुबई में रहने वाले एक भारतीय लड़की ने सिमित स्थान में कुछ ही मिनट के भीतर योग के 100 आसन विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया।
एक खबर के मुताबिक 11 वर्षीय समृद्धि कालिया ने तीसरी बार विश्व रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा कराया है कालिया ने पिछले 1 महीने के अंदर ही दूसरी बार विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड केसिमित स्थान में सबसे तेजी से योग के100 आसन करके कालिया ने कहा कि उनकी सफलता यह वजह कठिन परिश्रम और दृढ़ निष्चय है सातवीं कक्षा की छात्रा ने बृहस्पतिवार को मशहूर इमारत बुर्ज खलीफा में यह योगासन प्रस्तुति दी थी।
इससे पहले 21 जून को विश्व योग दिवस के मौके पर समृद्धि ने 1 मिनट में 40 एडवांस्ड योग आसन करके अपना दूसरा विश्व रिकॉर्ड बनाया था एक छोटे से बॉक्स के अंदर 1 मिनट में लगभग 40 एडवांस्ड योगा करने का खिताब पाने की कुछ ही दिनों बाद उसने तीसरा विश्व रिकॉर्ड बनाया है।
दुबई के एम्बेस्डर स्कूल के ग्रेड 7 की छात्रा का मानना है कि इस तरह अविश्वसनीय उपलब्धियों को कड़ी मेहनत और दृढ़ता के साथ ही पाया जा सकता है अगर हम आगे बढ़ने की हिम्मत रखते हैं तो हमारे सपने सच हो सकते हैं मुझे लगता है कि मेरी सबसे बड़ी संपत्ति मेरी शारीरिक क्षमता नहीं बल्कि मेरी मानसिक क्षमता है।
कालिया हर दिन 3 घंटे का योगा अभ्यास करने के अलावा लॉन टेनिस ,साइकिल, तेराकी ,आइस स्केटिंग का आनंद भी लेती है साथ ही वह बैडमिंटन खेलना भी सीख रही है वह न केवल विभिन्न योग आसनों में निपुण है बल्कि कलात्मक और लयबद्ध योग में भी काफी सराहना पाई है कालिया को जनवरी 2020 में योग में उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए भारत में महावाणिज्य दूत ने प्रवासी भारतीय दिवस पुरस्कार से नवाजा था।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/32D9JnQ
0 comments: