साल 2013 का लोमड़ी का वीडियो एक बार फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में तीन लोमड़ीया हंसते हुए नजर आ रही है आपको यह बात अटपटी सी लगती है क्योंकि अक्सर लोमड़ी के बारे में ऐसे ही सुना है ये खतरनाक जानवर है लेकिन अगर इस वायरल वीडियो में लोमड़ियों को हँसते हुए देख लेंगे एक पल के लिए सोच में पड़ जाएं की लोमड़ियाँ भी हंसती है।
हाल ही में लोमड़ी को हंसने वाले वीडियो में सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया इस वीडियो को 'सेव फॉर फॉक्स 'ने अपने टि्वटर हैंडल से शेयर किया है ये एक गैर लाभकारी संगठन यानी एनजीओ जो फर फॉर्म्स से लोमड़ियों को छुड़ाने का काम करती है इस वीडियो में दिखाए गए 3 लोमड़ी ओं के नाम है फिनेगम ,डिक्सी और फीक्सी।
इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एनजीओ के लोग तीनों लोमड़ियों को गुदगुदी करें और वह जोर -जोर से हंस रही है आपको बता दें कि इस वीडियो को पहली बार साल 2013 के मार्च के महीने में यूट्यूब पर शेयर किया गया था यूट्यूब पर वीडियो एक करोड़ से ज्यादा बार देखा गया था वहीं इस बार इसे फिर से ट्विटर पर शेयर किया गया है इसके बाद से वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
सिर्फ इतना ही नहीं इस वीडियो का 80 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं साथ ही लोगों ने इस वीडियो पर कई मजेदार कमेंट किए हैं लोमड़ियों की खासियत होती है की आवाज निकाल सकती है और इन लोगों की तरह -तरह आवाज निकालने के पीछे सबसे बड़ा कारण यह है कि वह अपने परिवार के दूसरे सदस्य के साथ संपर्क स्थापित करती है साइकोलॉजी टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक ,सिर्फ पालतू लोमड़ी ही हंसने की आवाज निकाल पाती है और इंसान की आवाज निकालती है।
If you've never heard a fox laugh, you’re welcome!
— mollyfprince (@mollyfprince) June 29, 2020
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2YRNuZc
0 comments: