हो जाइये अलर्ट ! 3 साल पुराना ये खतरनाक वायरस आ गया है वापस ,एक ही क्लिक से कर देगा पूरा अकाउंट खाली

खतरनाक और पावरफुल एक पुराना एंड्राइड मेलवेयर  3 साल बाद फिर से वापस आ गया है। 

Hackers exploiting panic spread by novel Coronavirus; malicious ...

यह मेलवेयर  यूजर्स की  बैंकिंग डिटेल   और पर्सनल जानकारियों को चोरी करने के में सक्षम है  फेकस्काई      नाम का मैलवेयर अक्टूबर 2017 में  स्पॉट किया गया था जब इसने जापान और साउथ कोरिया के लोगों को निशाना बनाया था। 

5 Common Attack Vectors & the Ultimate Solution to Combat Them

लेकिन अब Cybereason Nocturnus के रिसर्च ने पाया है कि फिर  फेक स्काई  दुनियाभर के यूजर्स को टारगेट कर रहा है यह मेलवेयर  चीन ,ताइवान ,फ्रांस, स्वीटजरलैंड ,जर्मनी ,यूनाइटेड किंग्डम ,यूनाइटेड स्टेट्स और बाकी देशों में अटैक कर रहा है इस बार यह    मैलवेयर यूजर्स को  डाक सेवा के रूप में मैसेज भेज कर बेवकूफ बना रहा है। 

Unified Compliance Framework and IRM to Combat Cyber Security Issues

इस बार भी  मेलवेयर की नजर नए अकाउंट पर है रिपोर्ट के मुताबिक ये मैलवेयर Smishing या SMS-फिशिंग अटैक  के जरिए यूजर्स को निशाना बना रहा है यह यूजर्स को एक एसएमएस भेजता है जो उन्हें एक  एप डाउनलोड करने के लिए कहता है एक बार यह वायरस वाली ऐप ओपन करते ही  यूजर  से 2 परमिशन मांगता है पहली परमिशन की मदद से डिवाइस पर आने वाले मैसेज पढ़ सकता है और दूसरे की मदद से डिवाइड लॉक होने पर भी बैकग्राउंड का में काम करता रहा है। 

New Data Shows that Cybersecurity Professionals are In Demand ...

एक बार परमिशन मिलने के बाद ही आपकी जरूरी जानकारियां  जैसे फोन नंबर ,डिवाइस मॉडल , OS वर्जन , टेलीकॉम प्रोवाइड बैंकिंग डिटेल ,IMEI नंबर और IMSI  नंबर चुरा लेता है इसका मानना है कि इसके पीछे चाइनीस ग्रुप Roming Mantis में काम कर रहा है। 

Building Cyber Security Right From the Start

रिसर्चस ने कहा हमारे विश्लेषण से पता चला है कि फेकस्पाई  मेलवेयर के पीछे चाइनीस स्पीकिंग ग्रुप है जिसे आमतौर पर रोमिंग में टैक्स के रूप में जाना जाता है यह  ऐसा  ग्रुप है जिसे अतीत में इसी तरह के कैंप इन शुरू करने के लिए जाना गया है। 

इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/38yIJqw

0 comments: