खतरनाक और पावरफुल एक पुराना एंड्राइड मेलवेयर 3 साल बाद फिर से वापस आ गया है।
यह मेलवेयर यूजर्स की बैंकिंग डिटेल और पर्सनल जानकारियों को चोरी करने के में सक्षम है फेकस्काई नाम का मैलवेयर अक्टूबर 2017 में स्पॉट किया गया था जब इसने जापान और साउथ कोरिया के लोगों को निशाना बनाया था।
लेकिन अब Cybereason Nocturnus के रिसर्च ने पाया है कि फिर फेक स्काई दुनियाभर के यूजर्स को टारगेट कर रहा है यह मेलवेयर चीन ,ताइवान ,फ्रांस, स्वीटजरलैंड ,जर्मनी ,यूनाइटेड किंग्डम ,यूनाइटेड स्टेट्स और बाकी देशों में अटैक कर रहा है इस बार यह मैलवेयर यूजर्स को डाक सेवा के रूप में मैसेज भेज कर बेवकूफ बना रहा है।
इस बार भी मेलवेयर की नजर नए अकाउंट पर है रिपोर्ट के मुताबिक ये मैलवेयर Smishing या SMS-फिशिंग अटैक के जरिए यूजर्स को निशाना बना रहा है यह यूजर्स को एक एसएमएस भेजता है जो उन्हें एक एप डाउनलोड करने के लिए कहता है एक बार यह वायरस वाली ऐप ओपन करते ही यूजर से 2 परमिशन मांगता है पहली परमिशन की मदद से डिवाइस पर आने वाले मैसेज पढ़ सकता है और दूसरे की मदद से डिवाइड लॉक होने पर भी बैकग्राउंड का में काम करता रहा है।
एक बार परमिशन मिलने के बाद ही आपकी जरूरी जानकारियां जैसे फोन नंबर ,डिवाइस मॉडल , OS वर्जन , टेलीकॉम प्रोवाइड बैंकिंग डिटेल ,IMEI नंबर और IMSI नंबर चुरा लेता है इसका मानना है कि इसके पीछे चाइनीस ग्रुप Roming Mantis में काम कर रहा है।
रिसर्चस ने कहा हमारे विश्लेषण से पता चला है कि फेकस्पाई मेलवेयर के पीछे चाइनीस स्पीकिंग ग्रुप है जिसे आमतौर पर रोमिंग में टैक्स के रूप में जाना जाता है यह ऐसा ग्रुप है जिसे अतीत में इसी तरह के कैंप इन शुरू करने के लिए जाना गया है।
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/38yIJqw
0 comments: