OMG :कोरोना वायरस की असरकारक दवा रेमेडेसिविर की हुयी कला बाजारी शुरू ,ब्लेक मार्केट स्टॉक इक्क्ठा कर बेच रहा है 6 गुना दाम पर

देश में हर दिन कोविड-19 के नए मामले सामने आ रहे हैं अभी तक कोई भी देश कोरोना वैक्सीन या कारगर इलाज तैयार नहीं कर पाया है। 

Two Indian firms up Remdesivir production- The New Indian Express

हालांकि ज्यादातर देशों में रंदेशीविर को कोरोना के इलाज का फायदेमंद  माना है इसी बीच भारत में  रेमेदेशीविर  की कमी हो गई है सरकार और निजी हॉस्पिटलों में यह दवा करीब-करीब नदारद हो गई है। 

Mylan to launch DESREM at Rs 4800 per vial - Express Pharma

 यही  नहीं रेमदेसीविर की कालाबाजारी भी शुरू हो गई है बताया जा रहा है कि ब्लैक मार्केट में 6 गुना कीमत वसूली जा रही है नवी मुंबई में 38 वर्षीय एक शख्स को 4 जुलाई को सांस लेने में तकलीफ हुई उन्हें परिजनों ने अस्पताल में ले गए उन्हें तुरंत उसके बाद डॉक्टर ने कहा कि राजीव को रेमेडीशिविर की डोज देनी है। 

Mylan gets DCGI nod for remdesivir in India, to launch at Rs 4,800 ...
  
उन्हें  पहले दिन 200mg और उसके अगले दिन 4  100 एमजी  की  डोज दी जानी है साथ ही बताया कि अस्पताल में  रेमेडेसिविर का स्टॉक खत्म हो चुका है उन्हें यह दवा बाजार से लानी पड़ेगी शख्स का परिवार की मुसीबत यहीं से शुरू हो गई वह जिस अस्पताल में डिस्ट्रीब्यूटर के पास गए उन्हें यही जवाब मिला कि दवा खत्म हो चुकी है और उन्हें चार-पांच दिन का इंतजार करना होगा। 

remdesivir india price: Indian licensees free to price Remdesivir ...

वही ब्लैक मार्केट में उनसे 100mg वाली दवा के ₹30000 मांगे जा रहे थे जो   हेटेरो की इस दवा की खुदरा कीमत से करीब करीब 6 गुना ज्यादा दाम है और कंपनी से बात करने पर उन्हें  दो डोज मिल पाई जो अगले 2 दिन में खत्म हो जानी थी लेकिन हर  व्यक्ति   के इतने  संपर्क नहीं होते यह सीधे कंपनी से संपर्क कर दवा जुटा सकें। 

Mylan to manufacture remdesivir for Indian markets - Pittsburgh ...

एक व्‍यक्ति ने बताया कि एक तरफ रेमडेसिवीर की शॉर्टेज हो गई है और दूसरी तरफ बड़ा स्‍टॉक ब्‍लैक मार्केट पहुंचा दिया गया है, जहां इसे ऊंची कीमतों पर बेचा जा रहा है बता दें कि भारत में करीब 7 लाख कोरोना मरीज हो चुके हैं। 

Remdesivir in India for COVID-19: Cipla Limited, Hetero Labs Get ...

 इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2Z5Xhea

0 comments: