व्हाइट हाउस के एक शीर्ष अधिकारी ने सोमवार को ऐलान किया कि अगर भारत और चीन के बीच अगर युद्ध के हालात बने तो स्पष्ट है कि अमेरिकी सेना भारत का ही साथ देगी।
व्हाइट हाउस ने स्पष्ट कहा कि वे चीन को एशिया में दादागिरी करने नहीं दे सकते व्हाइट हाउस के इस ऐलान के कुछ ही देर बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि चीन के कारण अमेरिका और बाकी दुनिया को भारी क्षति पहुंची है।
व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ मार्ग मोड़ीज ने एक सवाल के जवाब में 'फॉक्स न्यूज 'को बताया संदेश स्पष्ट है हम खड़े होकर चीन को या किसी और को सबसे शक्तिशाली या प्रभावी बल होने के संदर्भ में कमान नहीं थमा सकते फिर चाहे वह उस क्षेत्र में हो या यहां।
अमेरिकी नौसेना द्वारा क्षेत्र में अपनी उपस्थिति को बढ़ाने के लिए दक्षिण चीन सागर में दो विमान वाहक पोत तैनात किए जाने के बाद अधिकारी का यह बयान आया है उधर ट्रंप ने ट्वीट किया चीन के कारण अमेरिका और बाकी दुनिया को भारी क्षति पहुंची कोरोना वायरस महामारी के कारण अमेरिका ,पूरे यूरोप और भारत समेत दुनिया के अन्य देशों की अर्थव्यवस्था को थाम सा दिया है।
उन्होंने सवाल किया कि चीन ने कोविड-19 के बारे में शुरुआती दौर में ही जानकारी क्यों नहीं थी और पूरी दुनिया में वायरस का प्रसार होने दिया मीडोज ने कहा कि अमेरिका ने दक्षिण सागर में अपने दो विमान वाहक पोत भेजे हैं उन्होंने कहा हमारा मिशन यह सुनिश्चित करना है कि दुनिया यह जाने कि हमारे पास अभी दुनिया का उत्कृष्ट बल है।
चीन दक्षिण चीन सागर और पूर्वी चीन सागर में क्षेत्रीय विवादों में लिप्त है चीन लगभग समूचे दक्षिण चीन सागर पर दावा करता है वियतनाम, फिलीपींस ,मलेशिया ,ब्रुनेई और ताइवान के क्षेत्र को लेकर उसके दावे हैं मीडोज ने इंटरव्यू के दौरान भारत के चीनी एप्स पर प्रतिबंध लगाने के फैसले को बढ़िया बताया
.
इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद
from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2AzuiG8
0 comments: