वैज्ञानिक ने किया कोरोना के 6 लक्षणों वाले लोगो को सतर्क ,आप भी जाने कोनसे है वो लक्षण

वैज्ञानिकों ने कोविड-19 के छह प्रकारों की पहचान की है जिनके लक्षणों का समूह अलग-अलग है। 

Coronavirus In Uttarakhand: Doctors Told These Three New Symptoms ...

इस शोध की मदद से वैज्ञानिकों को लक्षण के आधार पर वायरस के सही प्रकार को पहचानने में मदद मिलेगी मेडआरएक्सआइवी प्रीप्रिंट प्लेटफॉर्म पर प्रकाशित इस अध्ययन में ब्रिटेन और अमेरिका में करीब 16 लोगों के आंकड़ों का इस्तेमाल किया गया यह सभी लोग कोरोना से संक्रमित थे और नियमित रूप से एक ऐप पर अपने लक्षणों की जानकारी अपडेट करते थे। 

5 दिन में दिखें ये 3 लक्षण, तो जरूर ...

इन आंकड़ों के आधार पर यह विश्लेषण किया गया है कि कौन-कौन से लक्षण एक साथ देखने को मिलते हैं और लक्षणों के हिसाब से वायरस का प्रसार  कैसे होता है किंग्स कॉलेज लंदन के शोधकर्ताओं क्लेयर स्टीव्स ने कहा इस जानकारी के आधार पर ऐसे मरीजों की पहचान आसान होगी जिनमें लक्षण ज्यादा गंभीर होने की आशंका है। 

कोरोना: बच्चों के शरीर में दिख रहे ये ...

शोध डॉक्टरों को यह समझने में मदद करेगा कि कैसे लक्षण वाले मरीजों में वायरस का संक्रमण ज्यादा गंभीर होने का खतरा है इसमें शुरुआती तीन श्रेणी के लक्षणों वाले अधिकतम 4.4 फ़ीसदी लोगों को ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत पड़ती है वहीं चौथे और पांचवें तरह के लक्षणों वालों में क्रमशः 8.  6 और 9. 9 फीसद लोगों को ऑक्सीजन  सपोर्ट देने की जरूरत पड़ती है। 

health ministry india add 11 new symptoms of corona |Corona Virus ...

छठे लक्षण  वालों में 19.8 फीसद तक लोगों को ऑक्सीजन सपोर्ट देना पड़ सकता है पहले लक्षण वाला महज 16 फ़ीसदी मरीजों को अस्पताल ले जाने की जरूरत पड़ती है जबकि छठे लक्षणोंवाले करीब आधे  मरीजों को अस्पताल जाना पड़ता है इसमें यह भी पाया गया है कि चौथे पांचवें प्रकार के लक्षण ज्यादा उम्र के लोगों में देखे गए हैं। 

कोरोना की सूची में जुड़े ये दो नए ...

ऐसे होते हैं लक्षण
बिना बुखार के फ्लू जैसे लक्षण
बुखार के साथ फ्लू जैसे लक्षण
गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल (पेट व आंत संबंधी)
थकान के साथ पहले स्तर की गंभीरता
भ्रम की स्थिति के साथ दूसरे स्तर की गंभीरता
पेट एवं श्र्वसन तंत्र में दर्द के साथ तीसरे स्तर की गंभीरता। 


इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/3fJqvFs

0 comments: