मच्छरों से कोरोना फैलता है या नहीं ,यहां जाने क्या कहा वैज्ञानिको की पहली रिसर्च ने

कोरोना वायरस ने  इस समय पूरी दुनिया में हाहाकार मचा रखा है लाखों लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। 

How Corona Virus Destroys The Body - शरीर को कुछ इस ...

वही कोरोना वायरस को लेकर ढेरो रिसर्च और स्टडी हो रही है इंसान से दूसरे निशान में इसका प्रसार होने के अलावा किन किन जरिए से संक्रमण फैल सकता है। 

कोरोनावायरस से जुड़े सवाल और उनके ...

इसे लेकर अमेरिका की कंसास स्टेट यूनिवर्सिटी में भी एक अध्ययन हुआ है इस अध्ययन में आए नतीजे काफी राहत भरे हैं दरअसल यूनिवर्सिटी में रिसर्च की गयी कि क्या मच्छर कोरोना कोरोना वायरस का संचरण करने में सक्षम है क्या वे इसे  इंसानों तक पहुंचा सकते हैं। 

Machar Bhagane Ke Asan Aur Kudrati Tarike - इन चीजों का ...

अध्ययन सवालों के जवाब ना में आए हैं शोधकर्ताओं ने पुष्टि की है कि कोरोना वायरस मच्छरों  द्वारा लोगों तक नहीं पहुंच सकता है यह निष्कर्ष सार्स-सीओवी-2 के मच्छर द्वारा ट्रांसमिट किए जाने की क्षमता पर की गई पहली प्रायोगिक जांच से मिला है। 

These 7 Dangerous Diseases Are Transmitted By A Mosquito Bite Be Aware

अमेरिका के कंसिस्टेंट यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता स्टीफन हिग्स ने कहा हालांकि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने यह कहा है कि निश्चित रूप से मच्छर वायरस को प्रसारित नहीं कर सकते हैं लेकिन इस सिद्धांत का समर्थन करने के लिए निर्णायक देने वाला पहला अध्ययन हमारा है। 

Helpline Should Be Promoted For Information On Corona Virus ...

जरूरी बात यह है कि यह परीक्षण मच्छर की तीन ऐसी प्रजातियों पर किया गया है जो व्यापक रूप से पाई जाती है ये एडीज एजिप्टी, एडीस अल्बोपिक्टस और क्यूलेक्स क्विनकैफैसिअसस प्रजातियां हैं यह तीनों ही प्रजातियां कोरोना वायरस की उत्पत्ति करने वाले देश चीन में मौजूद है। 

World Mosquito Day: मच्छर के काटने से मलेरिया ...

जहां अध्ययन के नतीजों ने इसे लेकर भी खासी राहत पहुंचाई है कि कम से कम यह 3 प्रजातियां कोरोना को लेकर खतरनाक नहीं है। 

World Mosquito Day He Is Founder Of Mosquito - विश्व ...

 इस खबर से सबंधित सवालों के लिए कमेंट करके बताये और ऐसी खबरे पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें - धन्यवाद



from Bollywood Remind | bollywood breaking news in hindi ,social trade news , bollywood news ,bollywood https://ift.tt/2Wz7caF

0 comments: